पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन में खिताब जीतने वाली भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल के पहले दौर में आज यहां कड़े मुकाबले में चीन की ली हान को हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन में खिताब जीतने वाली भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल के पहले दौर में आज यहां कड़े मुकाबले में चीन की ली हान को हराया।
शीर्ष वरीय साइना ने एक घंटे चले मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी को 21-11, 16-21, 21-19 से हराया। 22 वर्षीय साइना अब दूसरे दौर में थाईलैंड की सापसिरी तेरातानाचाई से भिड़ेंगी।
साइना और ली के बीच गुरुवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश विनर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली। साइना ने 10 स्मैश विनर लगाए, जबकि विरोधी खिलाड़ी पांच बार ही ऐसा कर पाईं।
साइना और ली ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अधिकांश समय बढ़त बनाए रखी, जिसे उन्होंने 17-10 तक पहुंचाया। हैदराबाद की इस खिलाड़ी को इसके बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
चीन की खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में लय हासिल की और जल्द ही 6-1 की बढ़त बना ली। साइना ने इसके बाद 15-18 के स्कोर के साथ विरोधी की बढ़त को कम किया, लेकिन ली ने 21-16 के स्कोर के साथ 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक समय दोनों खिलाड़ी 19-19 से बराबर चल रही थी, जिसके बाद साइना ने लगातार दो अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले सौरभ वर्मा पुरुष एकल के पहले दौर में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो के हाथों 20-22, 16- 21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
मिश्रित युगल में भी तरूण कोना और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को पहले दौर में पातीपत चालार्दचालेम और सावित्री अमित्रापेई की थाईलैंड की जोड़ी के हाथों 18- 21, 15- 21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
शीर्ष वरीय साइना ने एक घंटे चले मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी को 21-11, 16-21, 21-19 से हराया। 22 वर्षीय साइना अब दूसरे दौर में थाईलैंड की सापसिरी तेरातानाचाई से भिड़ेंगी।
साइना और ली के बीच गुरुवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश विनर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली। साइना ने 10 स्मैश विनर लगाए, जबकि विरोधी खिलाड़ी पांच बार ही ऐसा कर पाईं।
साइना और ली ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अधिकांश समय बढ़त बनाए रखी, जिसे उन्होंने 17-10 तक पहुंचाया। हैदराबाद की इस खिलाड़ी को इसके बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
चीन की खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में लय हासिल की और जल्द ही 6-1 की बढ़त बना ली। साइना ने इसके बाद 15-18 के स्कोर के साथ विरोधी की बढ़त को कम किया, लेकिन ली ने 21-16 के स्कोर के साथ 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक समय दोनों खिलाड़ी 19-19 से बराबर चल रही थी, जिसके बाद साइना ने लगातार दो अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले सौरभ वर्मा पुरुष एकल के पहले दौर में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो के हाथों 20-22, 16- 21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
मिश्रित युगल में भी तरूण कोना और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को पहले दौर में पातीपत चालार्दचालेम और सावित्री अमित्रापेई की थाईलैंड की जोड़ी के हाथों 18- 21, 15- 21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं