भारतीय स्टार साइना नेहवाल का खराब फॉर्म जारी रहा और बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स के पहले मैच में वह जापान की मिनात्सु मितानी से 21-19, 22-24, 19-21 से हार गईं।
इस सत्र में फिटनेस समस्याओं से जूझती रही दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी साइना ने 68 मिनट में यह मुकाबला गंवा दिया। साइना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और ओलिंपिक चैंपियन लि शूरूइ, दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी कोरिया की यिओन जू बाए और 13वें नंबर की खिलाड़ी मितानी के साथ ग्रुप बी में हैं।
12 टूर्नामेंटों के सुपर सीरीज सर्किट के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला यह साल का आखिरी टूर्नामेंट बुधवार को शुरू हुआ और 15 दिसंबर तक चलेगा। ग्रुप ए और बी के दो शीर्ष खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। ग्रुप ए के विजेता को ग्रुप बी के उपविजेता से खेलना है, जबकि ग्रुप बी के विजेता को ग्रुप ए के उपविजेता का सामना करना होगा।
साइना पहला गेम आसानी से जीतीं। स्कोर एक समय 7-7 से बराबर था, लेकिन साइना ने 12-7 से बढत बना ली और फिर 21-19 से जीत गईं। दूसरे गेम में उन्होंने 7-0 से बढ़त बनाई, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 11-11 कर लिया।
इसके बाद मितानी ने साइना को मौका नहीं दिया और मैच निर्णायक गेम तक खिंचा। आखिरी गेम में साइना ने शुरुआती बढत बनाई, लेकिन मितानी ने फिर वापसी करके 17-17 से बराबरी कर ली। स्कोर एक समय 19-19 था, लेकिन फिर साइना की लय टूटी और मितानी ने जीत दर्ज कर ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं