सचिन के वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने पर टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज की उनकी रैंकिंग छिन जाएगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलने की कीमत सचिन तेंदुलकर को चुकानी पड़ रही है। इस सीरीज से बाहर रहने पर टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज की उनकी रैंकिंग छिन जाएगी। सचिन अभी आईसीसी की रैंकिंग में जैक कैलिस के साथ नंबर वन स्थान पर मौजूद हैं। रैंकिंग के नियमों के मुताबिक एक टेस्ट नहीं खेलने पर खिलाड़ी के कुल अंक का एक फीसदी हिस्सा कट जाता है। ऐसे में सचिन को तीन टेस्ट नहीं खेलने पर नुकसान होगा और कैलिस उन्हें पीछे छोड़ देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेस्ट रैंकिंग, बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर