विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2011

मेरी जिंदगी का सबसे गौरवमयी पल : सचिन

तेंदुलकर ने भरे गले से कहा, मेरा सपना पूरा हो गया। यह मेरे कैरियर का सबसे गौरवमयी पल है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: अपने 21 बरस के कैरियर में पहली बार विश्व कप जीतने का सपना पूरा करने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह उनके कैरियर का सबसे भावुक पल है। तेंदुलकर ने भरे गले से कहा, मेरा सपना पूरा हो गया। यह मेरे कैरियर का सबसे गौरवमयी पल है। छह विश्व कप खेल चुके इस चैम्पियन बल्लेबाज ने कहा, मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं जिसने पिछले कुछ साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। दबाव को झेलने की ताकत देने वाले सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देता हूं। तेंदुलकर ने कहा कि धोनी ने जैसे ही जीत का छक्का लगाया, उनकी आंखों में खुशी के आंसू भर गए। उन्होंने कहा, ये खुशी के आंसू हैं। हमने मिलकर कई उतार चढाव देखे लेकिन एक दूसरे का साथ बना रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, विश्वकप, विजेता, प्रतिक्रिया, भारत, Sachin Tendulkar, Reaction, World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com