विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

गगन ने बढ़ाया है हम सबका मान : सचिन

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को बधाई देते हुए कहा कि नारंग ने देश का मान बढ़ाया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को बधाई देते हुए कहा कि नारंग ने देश का मान बढ़ाया है।

नारंग ने सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया और लंदन में भारत को पहला पदक दिलाया।

सचिन ने अपने ट्विट में कहा कि नारंग ने समूचे देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

"गगन नारंग, आपने ओलिंपिक 2012 में पहला पदक जीतकर हम सबको गौरवान्वित किया है। आशा करते हैं कि आप देश को और पदक दिलाएंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gagan Narang, गगन नारंग, सचिन तेंदुलकर, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com