सचिन तेंदुलकर को 12 सितम्बर को लंदन में वितरित किए जाने वाले आईसीसी पुरस्कारों के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर वर्ग में नामांकित किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 12 सितम्बर को लंदन में वितरित किए जाने वाले आईसीसी पुरस्कारों के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर वर्ग में नामांकित किया गया है। सचिन ने बीते वर्ष यह पुरस्कार जीता था। सचिन के साथी और भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर को वर्ष के श्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक, जोनाथन ट्रॉट और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को भी वर्ष के श्रेष्ठ क्रिकेटर सूची में नामांकित किया गया है। सभी वर्गों में विजेता का फैसला 25 सदस्यीय ज्यूरी करेगी। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल को विवादास्पद तरीके से रन आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए दोबारा बुलाए जाने को लेकर आईसीसी स्पीरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इस वर्ग में जैक्स कैलिस भी शामिल हैं क्योंकि कैलिस ने विश्व कप के दौरान दो मौकों पर विपक्षी फील्डरों से यह साफ करने के बाद कि क्या उन्होंने उनका कैच साफ तौर पर लपक लिया है, खुद मैदान के बाहर चले गए थे। इस प्रक्रिया में अम्पायर को शामिल नहीं किया गया था। आईसीसी पुरस्कारों की शुरुआत आठ वर्ष पहले की गई थी। इससे पहले, लंदन (2004), सिडनी (2005), मुम्बई (2006), जोहांसबर्ग (2007 और 2009), दुबई (2008) और बेंगलुरू (2010) इस पुरस्कार वितरण समारोह की मेजबानी कर चुके हैं। विभिन्न वर्गों में नामांकित खिलाड़ी : सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी फॉर आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इअर : हाशिम अमला, एलिस्टर कुक, सचिन तेंदुलकर और जोनाथन ट्रॉट। आईसीसी टेस्ट प्लेअर ऑफ द इअर : जेम्स एंडरसन, एलिस्टर कुक, जैक्स कैलिस और जोनाथन ट्रॉट। आईसीसी वनडे प्लेअर ऑफ द इअर : हाशिम अमला, गौतम गम्भीर, कुमार संगकारा और शेन वॉटसन। आईसीसी इमर्जिग प्लेअर ऑफ द इअर : अजहर अली (पाक), देवेंद्र बीशू (वेस्टइंडीज), डेरेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) और वहाब रियाज (पाक)। आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द इअर : चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), लाडिया ग्रीनवे (इंग्लैंड), शैली निट्श्चके (आस्ट्रेलिया) और स्टेफानी टेलर (वेस्टइंडीज)। डेविड शेफर्ड ट्रॉफी फॉर आईसीसी अम्पायर ऑफ द इअर : अलीम डार (पाक), स्टीव डेविस (आस्ट्रेलिया), इयान गाउल्ड (इंग्लैंड) और साइमन टॉफेल (आस्ट्रेलिया)। एलजी पीपुल च्वाइस अवार्ड : हाशिम अमला, महेंद्र सिंह धौनी, क्रिस गेल, कुमार संगकारा और जोनाथन ट्रॉट।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी, पुरस्कार, सचिन, गम्भीर