रूस और इंग्लैंड के प्रशंसकों के बीच झड़प में कम से कम 44 लोग घायल हो गए थे (फाइल फोटो)
पेरिस:
यूएफ़ा ने रूसी फ़ुटबॉल संघ पर 1 लाख 50 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा रूस की टीम पर को निलंबित अयोग्यता का भी सामना करना पड़ेगा। इसका मतलब ये हुआ कि यूरो चैंपियनशिप के दौरान रूस के समर्थकों या खिलाड़ियों के कारण फिर दंगे की स्थिति हुई तो रूस की टीम को बाहर होना पड़ेगा।
यूएफ़ा का बयान :-
"रूसी फ़ुटबॉल संघ के ख़िलाफ़ दर्शकों के व्यवहार, आतिशबाज़ी के प्रयोग और नस्लभेदी रवैये की शिकायत आयी है। एथिक्स कमिटी ने 1,50,000 पाउंड जुर्माने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के आखिर तक टीम पर निलंबित अयोग्यता भी लागू रहेगी।"
मार्सेली में पिछले शनिवार को रूस और इंग्लैंड के समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हुई थी। यहां इंग्लैंड और रूस के बीच मैच खेला गया था। मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद दोनों देशों के समर्थक आपस में उलझ पड़े थे। इसमें 31 लोग घायल हुए। पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में भी लिया था।
गौरतलब है कि रूस का सामना बुधवार को स्लोवाकिया से होगा, जिसके बाद उसे वेल्स से खेलना है।
यूएफ़ा का बयान :-
"रूसी फ़ुटबॉल संघ के ख़िलाफ़ दर्शकों के व्यवहार, आतिशबाज़ी के प्रयोग और नस्लभेदी रवैये की शिकायत आयी है। एथिक्स कमिटी ने 1,50,000 पाउंड जुर्माने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के आखिर तक टीम पर निलंबित अयोग्यता भी लागू रहेगी।"
मार्सेली में पिछले शनिवार को रूस और इंग्लैंड के समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हुई थी। यहां इंग्लैंड और रूस के बीच मैच खेला गया था। मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद दोनों देशों के समर्थक आपस में उलझ पड़े थे। इसमें 31 लोग घायल हुए। पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में भी लिया था।
गौरतलब है कि रूस का सामना बुधवार को स्लोवाकिया से होगा, जिसके बाद उसे वेल्स से खेलना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं