रोहन बोपन्ना और टिमिया बाबोस की जोड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
- 6-2, 4-6, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा
- पाविच और डाब्रोवस्की की जोड़ी ने दी शिकस्त
- डाब्रोवस्की के साथ पिछले साल जीते थे फ्रेंच ओपन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
भारत के रोहन बोपन्ना का किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स वर्ग में दूसरी बार चैंपियन चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो सका है. रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस को पहले सेट में जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में आज यहां मैट पाविच और गैब्रियला डाब्रोवस्की के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना और बाबोस की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को क्रोएिशया के पाविच और कनाडा की डाब्रोवस्की की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के हाथों एक घंटे आठ मिनट तक चले मैच में 6-2, 4-6, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: लिएंडर पेस और पूरव राजा का सफर प्री-क्वार्टरफाइनल में खत्म
बोपन्ना ने मिक्स्ड डबल्स वर्ग में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 फ्रेंच ओपन के रूप में जीता था. मजे की बात यह है कि उन्होंने कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ जोड़ी बनाकर ही यह खिताब जीता था. दाब्रोवस्की ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में इस बार मैट पाविच के साथ जोड़ी बनाकर खेलीं और बोपन्ना और टिमिया बाबोस की जोड़ी को हराकर खिताब जीतीं.
वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता अपना 23वां ग्रैंडस्लैम
बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी ने पहले सेट में दबदबा बनाये रखा और अपनी प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का पूरा फायदा उठाया. भारत और हंगरी की जोड़ी को ब्रेक प्वाइंट के सात मौके मिले जिनमें से दो में वे सफल रहे. पहला सेट गंवाने के बाद पाविच और डाब्रोवस्की ने शानदार वापसी की. उनकी सर्विस अच्छी थी और दूसरे सेट में उन्होंने ब्रेक प्वाइंट का एक भी अवसर नहीं दिया. दूसरी ओर, बोपन्ना और बाबोस ने इस दौरान गलतियां की और एक बार अपनी सर्विस गंवाई. इसके बाद दोनों टीमें टाईब्रेकर में खेलने के लिये उतरी तथा कड़े मुकाबले के बाद पाविच और डाब्रोवस्की खिताब जीतने में सफल रहे.(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें: लिएंडर पेस और पूरव राजा का सफर प्री-क्वार्टरफाइनल में खत्म
बोपन्ना ने मिक्स्ड डबल्स वर्ग में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 फ्रेंच ओपन के रूप में जीता था. मजे की बात यह है कि उन्होंने कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ जोड़ी बनाकर ही यह खिताब जीता था. दाब्रोवस्की ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में इस बार मैट पाविच के साथ जोड़ी बनाकर खेलीं और बोपन्ना और टिमिया बाबोस की जोड़ी को हराकर खिताब जीतीं.
वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता अपना 23वां ग्रैंडस्लैम
बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी ने पहले सेट में दबदबा बनाये रखा और अपनी प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का पूरा फायदा उठाया. भारत और हंगरी की जोड़ी को ब्रेक प्वाइंट के सात मौके मिले जिनमें से दो में वे सफल रहे. पहला सेट गंवाने के बाद पाविच और डाब्रोवस्की ने शानदार वापसी की. उनकी सर्विस अच्छी थी और दूसरे सेट में उन्होंने ब्रेक प्वाइंट का एक भी अवसर नहीं दिया. दूसरी ओर, बोपन्ना और बाबोस ने इस दौरान गलतियां की और एक बार अपनी सर्विस गंवाई. इसके बाद दोनों टीमें टाईब्रेकर में खेलने के लिये उतरी तथा कड़े मुकाबले के बाद पाविच और डाब्रोवस्की खिताब जीतने में सफल रहे.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं