रोहन बोपन्ना की फाइल तस्वीर
दुबई:
भारत के रोहन बोपन्ना और पोलैंड के उनके जोड़ीदार मार्सिन मातकोवस्की शनिवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष युगल फाइनल में एक सेट की बढ़त के बावजूद होरिया टेकाउ और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से हार गए.
भारतीय-पोलिश जोड़ी को रोमानिया के टेकाऊ और हालैंड के जीन जूलियन रोजर की चौथी वरीय जोड़ी ने एक घंटे 19 मिनट तक चले फाइनल में 6-4, 3-6, 3-10 से मात दी. बोपन्ना और मातकोवस्की ने लिएंडर पेस और गुलीरेमो गार्सिया लोपेज की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
बोपन्ना-मातकोवस्की की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-4 से जीत लिया. लेकिन रोजर-टेकाऊ की जोड़ी ने दमदार वापसी करते हुए अगला सेट जीत मुकाबला टाई ब्रेकर सेट में खींच ले गए, जहां उन्होंने 10-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
भारतीय-पोलिश जोड़ी को रोमानिया के टेकाऊ और हालैंड के जीन जूलियन रोजर की चौथी वरीय जोड़ी ने एक घंटे 19 मिनट तक चले फाइनल में 6-4, 3-6, 3-10 से मात दी. बोपन्ना और मातकोवस्की ने लिएंडर पेस और गुलीरेमो गार्सिया लोपेज की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
बोपन्ना-मातकोवस्की की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-4 से जीत लिया. लेकिन रोजर-टेकाऊ की जोड़ी ने दमदार वापसी करते हुए अगला सेट जीत मुकाबला टाई ब्रेकर सेट में खींच ले गए, जहां उन्होंने 10-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं