विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

पैरालिंपिक के समापन के साथ ब्राजील में बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन का दौर हुआ खत्‍म..

पैरालिंपिक के समापन के साथ ब्राजील में बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन का दौर हुआ खत्‍म..
प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 2013 में कनफेडरेशन कप फुटबॉल के साथ हुई इसकी शुरुआत
  • ब्राजील ने आयोजन पर खर्च किए 30 अरब डॉलर
  • इन आयोजन से ब्राजील की प्रतिष्‍ठा को नहीं हुआ कोई खास फायदा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जेनेरो: रियो पैरालिंपिक के समापन समारोह के साथ ब्राजील में 1192 दिन के बाद बड़ी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के आयोजन का दौर समाप्त हो गया. इस शानदार सफर की शुरुआत 2013 में फुटबॉल के कनफेडरेशन कप के साथ हुई, फिर 2014 विश्व कप का आयोजन किया गया.

पिछले महीने रियो डि जेनेरो में आईओसी अध्यक्ष थामस बाक के विदाई भाषण के साथ ओलिंपिक 2016 समाप्त हुए जबकि कल रियो के मराकाना स्टेडियम में 45000 दर्शकों की मौजूदगी में पैरालिं‍पिक खेलों का भी अंत हो गया.

ब्राजील को इन खेलों की मेजबानी उस समय सौंपी गई थी जब वह उभरती हुई आर्थिक शक्ति था और इन खेलों ने देश को दुनिया के आकर्षण का केंद्र बना दिया. लेकिन समय बीतने के साथ ब्राजील मंदी में घिर गया. एक अरब डॉलर के भ्रष्टाचार प्रकरण ने सार्वजनिक तेल कंपनी पेट्रोब्रास को हिलाकर रख दिया और राष्ट्रपति दिलमा रोसेफ को ओलिंपिक समाप्त होने के कुछ दिन बाद महाभियोग चलाकर उनके कार्यालय से बाहर कर दिया गया.

ब्राजील ने इन प्रतियोगिताओं के आयोजन पर 30 अरब डॉलर से अधिक खर्च किए जिसमें जनता के पैसे के अलावा निजी पैसा भी लगा. फुटबॉल वर्ल्‍डकप के लिए चार स्टेडियम का निर्माण किया गया जिन्हें सफेद हाथी कहा गया क्योंकि ये चारों ऐसे शहरों में थे जहां कोई बड़ी टीम नहीं थी. रियो हालांकि ओलिंपिक की मेजबानी को लेकर इस मामले में बेहतर रहा. यहां मेट्रो लाइन को बढ़ाया गया, बस लाइन में विस्तार हुआ और हल्की रेल सेवा में भी. लेकिन अधिकांश निवेश बारा डा तिजुका जैसे बेहतर इलाकों में किया गया न कि स्लम या पिछड़े क्षेत्रों में. इसके अलावा खेलों के खत्म होने के बाद ओलिंपिक पार्क और खेल गांव के पास व्यावसायिक और रिहायशी संपत्ति काफी महंगी हो गई है.

ब्राजील की प्रतिष्ठा को भी इससे अधिक फायदा नहीं हुआ. ओलिंपिक में गिने-चुने विदेशी नेताओं ने शिरकत की जबकि चार साल पहले लंदन में लगभग 100 विदेशी नेता पहुंचे थे. रियो को नुकसान हुआ और शहर बांड भुगतान करने में विफल रहा। कुछ स्कूलों ने कक्षाएं निलंबित कर दी और अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी हो गई. संघीय और स्थानीय सरकार के अंतिम लम्हों में 25 करोड़ रीयाल (सात करोड़ 65 लाख डॉलर) का भुगतान करने से पैरालिंपिक का आयोजन हो पाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो पैरालिंपिक, ब्राजील, रियो शहर, समापन, Rio Paralympics 2016, Brazil, Rio De Janeiro, Closing Ceremony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com