मानवजीत सिंह संधू (फाइल फोटो)
रियो डि जेनेरो:
भारतीय निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाइ रियो ओलिंपिक में पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर के पहले दिन क्रमश: 17वें और 19वें स्थान पर रहे. संधू और चेनाइ ने तीन दौर में 68 और 67 का स्कोर किया. पहले दिन कुल 33 निशानेबाजों ने क्वालिफाइंग दौर खेला. संधू ने 23, 23 और 22 का स्कोर किया, जबकि चेनाइ ने 22 , 23. 22 स्कोर बनाया. दोनों के पास अभी कल का दिन और है., वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू बाहर हो गईं.
पहले दौर के बाद संधू 14वें और चेनाइ 28वें स्थान पर थे. दूसरे दौर में संधू ने 46 का स्कोर किया, जबकि चेनाइ 45 अंक लेकर 16वें स्थान पर पहुंच गए. दोनों कल दूसरे दिन फिर उतरेंगे जिसमें दोनों को 2.25 टारगेट और मिलेंगे.
शीर्ष पर इटली के फेब्रिजी मासिमो ने रिकार्ड 75 का स्कोर बनाया जबकि ब्रिटेन के लिंग एडवर्ड और इटली के पेलियेलो जियोवाली 73 अंक लेकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें स्थान पर रहीं. वर्ल्ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने 380 प्वाइंट स्कोर किये जो कि फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए.
इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला.
हिना सिद्धू हुईं बाहर
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें स्थान पर रहीं. वर्ल्ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने 380 प्वाइंट स्कोर किये जो कि फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए.
इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला.
इससे ओलिंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपूर्वी चंदेल और आयोनिका पाल भी अपने इवेंट में फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाई थीं.
पहले दौर के बाद संधू 14वें और चेनाइ 28वें स्थान पर थे. दूसरे दौर में संधू ने 46 का स्कोर किया, जबकि चेनाइ 45 अंक लेकर 16वें स्थान पर पहुंच गए. दोनों कल दूसरे दिन फिर उतरेंगे जिसमें दोनों को 2.25 टारगेट और मिलेंगे.
शीर्ष पर इटली के फेब्रिजी मासिमो ने रिकार्ड 75 का स्कोर बनाया जबकि ब्रिटेन के लिंग एडवर्ड और इटली के पेलियेलो जियोवाली 73 अंक लेकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें स्थान पर रहीं. वर्ल्ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने 380 प्वाइंट स्कोर किये जो कि फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए.
इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला.
हिना सिद्धू हुईं बाहर
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें स्थान पर रहीं. वर्ल्ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने 380 प्वाइंट स्कोर किये जो कि फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए.
इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला.
इससे ओलिंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपूर्वी चंदेल और आयोनिका पाल भी अपने इवेंट में फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मानवजीत सिंह संधू, कीनान चेनाई, हिना सिद्धू, रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, ओलिंपिक, शूटिंग, Manavjit Singh Sandhu, Kynan Chenai, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Olympics, Shooting, Heena Sidhu