लिएंडर पेस और स्काट लिपस्की की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
लिएंडर पेस और स्काट लिपस्की के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही रिको ओपन एटीपी टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई जबकि दिविज शरण और पूरव राजा की जोड़ी पहले दौर की बाधा भी पार नहीं कर सकी.
नीदरलैंड में चल रहे टूर्नामेंट में पेस और अमेरिका के लिपस्की को दूसरी वरीयता प्राप्त रावेन क्लासेन और राजीव राम ने 6-4, 6-4 से हराया. वहीं फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे शरण और राजा को आंद्रे सा और माइकल वीनस ने 6-3 , 6-4 से मात दी.
इस बीच इटली में चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल में रामकुमार रामनाथन ऑस्ट्रिया के सेबेस्टियन आफनेर को 6-2, 4-6, 7-6 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए. अब उनका सामना कजाकिस्तान के 126वीं रैंकिंग वाले मिखाइल कुकुश्किन से होगा. लिस्बन ओपन में प्रग्नेश गुणेश्वरन को पहले दौर में जोओ डोमिनिगुएस ने 7-5 , 6-4 से हराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नीदरलैंड में चल रहे टूर्नामेंट में पेस और अमेरिका के लिपस्की को दूसरी वरीयता प्राप्त रावेन क्लासेन और राजीव राम ने 6-4, 6-4 से हराया. वहीं फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे शरण और राजा को आंद्रे सा और माइकल वीनस ने 6-3 , 6-4 से मात दी.
इस बीच इटली में चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल में रामकुमार रामनाथन ऑस्ट्रिया के सेबेस्टियन आफनेर को 6-2, 4-6, 7-6 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए. अब उनका सामना कजाकिस्तान के 126वीं रैंकिंग वाले मिखाइल कुकुश्किन से होगा. लिस्बन ओपन में प्रग्नेश गुणेश्वरन को पहले दौर में जोओ डोमिनिगुएस ने 7-5 , 6-4 से हराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं