विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2011

सर्वोच्च वरीयता प्राप्त डबल ट्रैप शूटर बने सोढ़ी

भारत के स्टार निशानेबाज रंजन सोढ़ी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ द्वारा जारी विश्व वरीयता क्रम के पुरुषों के डबल ट्रैप रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार निशानेबाज रंजन सोढ़ी अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा जारी विश्व वरीयता क्रम के पुरुषों के डबल ट्रैप रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले, अमेरिका के जोसूआ रिचमोंड पहले स्थान पर थे जबकि सोढ़ी दूसरे स्थान पर विराजमान थे। रंजन के अब 1600 रेटिंग अंक हो गए हैं। सोढ़ी ने इस महीने की शुरुआत में स्लोवेनिया में आयोजित विश्व कप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसका सीधा असर उनके रैंकिंग पर पड़ा है। वर्तमान में आईएसएसएफ रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाले सोढ़ी भारत के पहले निशानेबाज हैं। सोढ़ी ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है। बकौल सोढ़ी, "सर्वोच्च वरीयता प्राप्त करके अच्छा लग रहा है। मैंने बीते वर्षो में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और पांच शूटरों में बना रहा हूं।" "सर्वोच्च वरीयता हमेशा मेरा सपना रहा है। यह मुकाम पाना आसान नहीं था लेकिन मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है। मैं बीजिंग ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले सका। इसका मुझे अफसोस है लेकिन मेरी कोशिश लंदन में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।" "मैंने बीती निराशा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना सीख लिया है और यह कहना चाहता हूं कि जीवन से जो सीख मिली है, उसके आधार पर मैं लंदन में चमक बिखेरने की कोशिश करुं गा। यह मेरा भी सपना है।" उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष से सोढ़ी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने पिछले वर्ष विश्व कप में 200 में से 192 का स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। पिछले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोढ़ी ने डबल ट्रैप स्पर्धा में दो रजत पदक जीते थे। सोढ़ी ने इसी वर्ष अप्रैल में बीजिंग में आयोजित वर्ल्ड कप में रजत पदक जीत 2012 लंदन ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्वोच्च, वरीयता, डबल ट्रैप शूटर, सोढ़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com