विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

यूरोप दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान रानी को

फॉरवर्ड रानी 5 सितंबर से शुरू हो रहे भारतीय महिला हॉकी टीम के यूरोप दौरे पर 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेगी. गोलकीपर सविता उपकप्तान होगी.

यूरोप दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान रानी को
प्रतीकात्मक फोटो.
  • पांच सितंबर से शुरू हो रहा है महिला टीम का यूरोप दौरान
  • फॉरवर्ड रानी भारत की 18 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी
  • टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: फॉरवर्ड रानी 5 सितंबर से शुरू हो रहे भारतीय महिला हॉकी टीम के यूरोप दौरे पर 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेगी. गोलकीपर सविता उपकप्तान होगी. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. इनमें डिफेंस में दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, नवदीप कौर और रश्मिता मिंज होगी. सविता और रजनी ई गोलकीपर होंगी, जबकि मिडफील्ड का जिम्मा नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज और नेहा गोयल पर होगा. फॉरवर्ड पंक्ति में रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना के और लालरेम्सियामी होंगे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के पूल बी मैच में भारत को 4-1 से हराया

न्यूजीलैंड में सीरीज गंवाया
विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद आठवें स्थान पर रही थी. साल की शुरुआत में टीम ने बेलारूस के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज जीती और कनाडा में विश्व हॉकी लीग के दूसरे दौर में पोडियम पर रही. इसके बाद न्यूजीलैंड से पांच मैचों की सीरीज हार गई.

VIDEO: घर लौटने पर महिला हॉकी टीम का जोरदार स्वागत



टीम :
गोलकीपर : सविता (उपकप्तान), रजनी ई
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिंज
मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल
फॉरवर्ड: रानी (कप्तान), पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना के,लालरेम्सियामी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com