विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

आठवीं वरीयता के डोमिनिक थिएम को हराने के बाद क्‍वार्टर फाइनल में हारे रामकुमार रामनाथन

रामकुमार रामनाथन ने टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम पर जीत दर्ज की थी.

आठवीं वरीयता के डोमिनिक थिएम को हराने के बाद क्‍वार्टर फाइनल में हारे रामकुमार रामनाथन
रामकुमार रामनाथन को मार्कस बघदातिस के खिलाफ मैच में पराजय झेलनी पड़ी (फाइल फोटो)
अंताल्या (तुर्की): भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को आज यहां अंताल्या ओपन के क्वार्टरफाइनल में अनुभवी मार्कस बघदातिस से तीन सेट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी. रामनाथन ने शुरुआती दौर में दुनिया के आठवें नंबर के डोमिनिक थिएम पर जीत दर्ज की थी. दुनिया के पूर्व आठवें नंबर के खिलाड़ी बघदातिस से रामनाथन 7-6, 3-6, 6-7 से हार गए.

गौरतलब है कि रामकुमार रामनाथन ने अंताल्या ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम पर सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया था. यह रामनाथन के एकल करियर की सबसे बड़ी जीत है. उन्‍हें विश्व रैंकिंग में 222वां स्‍थान हासिल है. उन्होंने ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थिएम की चुनौती महज 59 मिनट में समाप्त की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com