इसके साथ ही नाइटराइडर्स ने इस प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Jaipur:
हरफनमौला जैक्स कैलिस (नाबाद 80) की शानदार बल्लेबाजी और कप्तान गौतम गम्भीर (नाबाद 75) की कप्तानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही नाइटराइडर्स ने इस प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स द्वारा रखे गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने नौ गेंद शेष रहते एक विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की इस प्रतियोगिता में यह पहली हार है। नाइट राइडर्स की ओर से कैलिस ने 65 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि गम्भीर ने 44 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़े। गम्भीर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला एक रन के निजी योग पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कैलिस और गम्भीर ने मोर्चा सम्भाला और अपनी टीम को जीत दिलाकर अंत तक नाबाद रहे। इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। राजस्थान की ओर से रॉस टेलर ने नाबाद 35 रन और राहुल द्रविड़ ने 35 रनों की पारी खेली। नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। राजस्थान की ओर से अशोक मेनारिया ने 27 रन बनाए जबकि शेन वॉटसन ने 22 रनों का योगदान दिया। मेनारिया ने द्रविड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े जबकि जोहान बोथा 12 रन पर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट झटके। जीत के बाद नाइटराइडर्स के कप्तान गम्भीर ने कहा, "मैंने आज अच्छी पारी खेली। उम्मीद है कि मैं इसे आगे भी जारी रखूंगा। बिस्ला ने इससे पहले दो पारियों में अच्छी शुरुआत दी थी। उनसे पारी की शुरुआत कराने का फैसला टीम प्रबंधन का था।" हार के बाद निराश राजस्थान के कप्तान शेन वार्न ने कहा, "हमने जो विपक्षी टीम के सामने लक्ष्य रखा था वह पर्याप्त नही था। नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने पहले छह ओवरों में अच्छा खेला। अनुभवहीन खिलाड़ियों ने हमें थोड़ा निराश किया। उम्मीद है कि हम अगले मैच में अच्छा करेंगे।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स