भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कैरेबियाई धरती पर अब तक 1412 रन बना चुके द्रविड़ ने सुनील गावस्कर (1404) को पीछे छोड़ दिया है। सबीना पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने करियर का 32वां शतक लगाने वाले द्रविड़ ने कैरेबियाई धरती पर अब तक खेले गए 15 मैचों की 24 पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए 70.60 के औसत से 1412 रन बटोरे हैं। इनमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले यह रिकार्ड गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 13 मैचों की 24 पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए 70.20 के औसत से 1402 रन बटोरे हैं। गावस्कर हालांकि कैरेबियाई धरती पर शतक लगाने के मामले में दूसरे भारतीय खिलाड़ियों से कोसो दूर हैं। गावस्कर ने वेस्टइंडीज में कुल सात शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। एक बार वह शून्य पर भी आउट हुए हैं। पॉली उमरीगर कैरेबियाई धरती पर 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं। उमरीगर ने 10 मैचों की 20 पारियों में 55.83 के औसत से 1005 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ और उमरीगर ने सबीना पार्क मैदान पर भी ढेरों रन बटोरे हैं। द्रविड़ इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं जबकि उमरीगर किंग्सटन में बल्ले का धमाल मचाने वाले दूसरे सबसे सफल भारतीय हैं। द्रविड़ वैसे तो इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 17वें स्थान पर हैं लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की फेहरिस्त में वह शीर्ष पर हैं। द्रविड़ ने यहां 61.00 के औसत से 430 रन बटोरे हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ के बाद इस मैदान पर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज उमरीगर हैं, जिन्होंने तीन मैचों की छह पारियों में 304 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। वीवीएस लक्ष्मण के पास भी वेस्टइंडीज में 1000 रन बनाने वाले तीन भारतीयों की सूची में शामिल होने का अंतिम मौका है। लक्ष्मण के नाम अब तक 14 मैचों में 915 रन दर्ज हैं। भारत को अभी दो टेस्ट मैच और खेलने हैं और ऐसे में लक्ष्मण 1000 का आंकड़ा पार करने के लिए जरूरी 86 रन जरूर बना सकते हैं। लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज में दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल द्रविड़, टेस्ट, बल्लेबाज