पीवी सिंधु करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गईं हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को दूसरा मेडल दिलाने वाली बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु दिन प्रतिदिन नई ऊंचाई छू रहीं हैं. अब वह बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है.
पीवी सिंधु तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं. उनके अलावा लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज विजेता सायना नेहवाल शीर्ष दस में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. वह नौवें स्थान पर काबिज हैं. पुरुष एकल में अजय जयराम 18वें, के श्रीकांत 21वें और एस एस प्रणय 23वें स्थान पर हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीवी सिंधु तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं. उनके अलावा लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज विजेता सायना नेहवाल शीर्ष दस में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. वह नौवें स्थान पर काबिज हैं. पुरुष एकल में अजय जयराम 18वें, के श्रीकांत 21वें और एस एस प्रणय 23वें स्थान पर हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं