विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

रियो ओलिंपिक डायरी: दो दुश्‍मन देश दक्षिण और उ. कोरिया की जिमनास्‍ट की सेल्फी हुई वायरल..

रियो ओलिंपिक डायरी: दो दुश्‍मन देश दक्षिण और उ. कोरिया की जिमनास्‍ट की सेल्फी हुई वायरल..
उ.कोरिया और दक्षिण कोरिया की जिमनास्‍ट की यह सेल्‍फी चर्चा का विषय बनी हुई है
  • दो जिमनास्‍ट की इस फोटो को हजारों बार शेयर किया गया
  • ली ने कहा, मुझे नहीं पता था इस सेल्‍फी की इतनी चर्चा होगी
  • आईओसी प्रमुख बाक ने बताया इसे अच्‍छा कदम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जेनेरो: दक्षिण कोरिया की जिम्नास्ट ली युन जू को यकीन नहीं था कि उत्तर कोरियाई प्रतिद्वंद्वी होंग उन जोंग के साथ सहज भाव से रियो ओलंपिक के दौरान ली गई उनकी ‘सेल्फी’ इतनी चर्चित हो जाएगी. ली के फोन पर ली गई इस सेल्फी के ट्विटर पर चर्चे हैं और कइयों ने इसे ओलिंपिक भावना का सही उदाहरण बताया है .

इस फोटों को हजारों बार शेयर किया गया है और आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने इसे उम्दा कदम बताया है. दक्षिण कोरियाई प्रसारक केबीएस को दिये इंटरव्यू में ली ने कहा कि होंग के साथ सेल्फी लेने का फैसला उसी समय लिया गया था. उसने कहा ,‘मैंने उसे देखा और याद के लिये साथ तस्वीर लेने को कहा.  मुझे नहीं पता था कि इसकी इतनी चर्चा होगी।’

गलत चीनी झंडों की जगह नये भेजे गए
रियो डि जिनेरियो में चीन के गलत झंडों को फहराये जाने को लेकर इंटरनेट पर मचे बवाल के बाद नये झंडे ओलिंपिक आयोजन स्थल पर भेजे गए हैं . शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार साओ पाउलो से 75 किलोमीटर दूर स्थित कंपनी के कर्मचारियों ने लगातार 30 घंटे मेहनत करके सही डिजाइन वाले झंडे भेजने का प्रबंध किया है. इन्हें ट्रकों में भरकर रियो में हर आयोजन स्थल पर भेजा जा रहा है.

ब्राजील में चीनी महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी सोंग यांग ने कहा,‘हमें ओलिंपिक आयोजन स्थलों पर पांच सितारों वाले लाल झंडे को फहराने का इंतजार है और हमें उम्मीद है कि चीनी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे.’ओलिंपिक पुरस्कार वितरण समारोह में पिछले सप्ताह फहराये गए चीनी ध्वज में चार छोटे सितारे एक दूसरे के समांतर थे जबकि चीन के असली ध्वज में ये सितारे एक बड़े सितारे की ओर रुख किये हुए हैं. रियो खेलों के आयोजकों ने इस त्रुटि के लिये क्षमायाचना की है.

यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी नामीबियाई बॉक्‍सर मुकाबला हारा
रियो ओलिंपिक खेलगांव में कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार हुआ नामीबियाई मुक्केबाज पहले दौर का ही मुकाबला हारकर खेलगांव से बाहर हो चुका है.  जोनास जूनियास को फ्रांस के हसन एमजिले ने हराया. 22  बरस के जोनास को रविवार को एक महिला सफाईकर्मी के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था.  खेलगांव में यह यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला था.  इससे पहले मोरक्को के एक 22 वर्षीय मुक्केबाज हसन सादा को भी दो महिला सफाईकर्मियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

पहला ओलिंपिक पदक जीतने पर फिजी में मनी दीवाली
ओलिंपिक में पहला पदक और वह भी पीला तमगा जीतने पर समूचे फिजी में जमकर जश्न मनाया गया और लोग देर तक सड़कों पर झूमते नजर आये . दक्षिण प्रशांत के छोटे से देश फिजी ने रियो ओलंपिक में ब्रिटेन को हराकर सेवंस रग्बी टीम का स्वर्ण पदक जीत लिया. फिजी के प्रधानमंत्री वोरेक बेइनिमारामा ने कहा कि दुनियाभर में फिजी के लोगों के लिये जश्न मनाने का समय है. उन्होंने कहा,‘फिजीवासियों का मनोबल कभी इतना उंचा नहीं था. एक देश के रूप में हमने इतना गर्व कभी महसूस नहीं किया.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, यौन उत्‍पीड़न मामला, आरोपी बॉक्‍सर, फिजी, जश्‍न, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Alleged Sexual Assault, Jonas Junias, जोनास जूनियास, Fiji, Joy, सेल्‍फी, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, Selfie, South Korea, North Korea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com