विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2011

लंबे स्पैल फेंकना अच्छा लगता है : प्रवीण

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट में पहली पारी में मजबूत बढ़त बना ली है, लेकिन तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्मिंघम: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को सबक सिखाते हुए पहली पारी में मजबूत बढ़त बना ली है, लेकिन दूसरे दिन के खेल के दौरान दो विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। प्रवीण इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक 23 ओवर फेंक चुके हैं, जिसमें आठ मेडन शामिल हैं। उन्होंने इयान बेल और केविन पीटरसन को पैवेलियन भेजा। इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मुझे लंबे स्पैल में गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने कहा, गेंद से अचानक मदद मिलने लगी और मैंने इसका लुत्फ उठाया। मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी। जब बादल छाये थे, तो गेंद मूव कर रही थी, लेकिन इसके अलावा मदद नहीं मिल रही थी। भारत ने दिन के खेल के दौरान कुछ कैच भी टपकाए, जिस पर प्रवीण ने कहा, यह खेल का हिस्सा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इंग्लैंड, बर्मिंघम टेस्ट, प्रवीण कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com