ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ईयन बेल के रन आउट मामले में लिए भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के फैसले से प्रभावित हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिडनी:
दो टेस्ट मैचों में हार के बाद भले ही धोनी की कप्तानी की हर जगह आलोचना हो रही हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग उनके ईयन बेल के रन आउट मामले में लिए फैसले से प्रभावित हैं। श्रीलंका में सीरीज खेल रहे पॉन्टिंग ने कहा कि खेल में जो सही होना चाहिए था धोनी ने वैसा ही किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ये एक बेहतरीन संकेत हैं। पॉन्टिंग ये भी मानते हैं कि 2007 के मुकाबले धोनी की कप्तानी में अब बहुत बदलाव आ गया है। दिसंबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी पॉन्टिंग उत्साहित हैं और वो मानते हैं कि मुकाबला कड़ा होगा और दोनों टीमों को क्रिकेट खेलने में मजा आएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेन्द्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग, फैसला