सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सुरेश कलमाड़ी के भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) का आजीवन अध्यक्ष पद छोड़ने के एक दिन बाद अब इसके एक अन्य पूर्व अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा है कि यदि आईओए के फैसले का इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी अनुमोदन नहीं करती है, तो वह आजीवन अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. कलमाड़ी और चौटाला दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इनको आईओए ने मंगलवार को आजीवन अध्यक्ष चुना था. गौरतलब है कि बुधवार को आईओए ने दोनों की नियुक्ति का बचाव किया था. इन नियुक्तियों की आलोचना के बीच आईओए के संयुक्त सचिव आनंदेश्वर पांडे ने कहा था, 'संवैधानिक तौर पर यह वैध फैसला है.' हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि ये केवल मानद पद (honorary posts) हैं और कलमाड़ी व चौटाला को कोई कार्यकारी अधिकार नहीं दिए जाएंगे.
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने इस फैसले को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया था. पूर्व खेल मंत्री अजय माकन ने भी इस फैसले को रद्द करने की मांग की थी. विवाद के बीच बुधवार को सुरेश कलमाड़ी के वकील हितेश जैन ने कहा था कि कलमाड़ी ने इस पद को तब तब तक स्वीकार नहीं करने का फैसला लिया है जब तक उनका नाम भ्रष्टाचार के आरोपों से उनका नाम क्लियर नहीं हो जाता. उधर, मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए खेल मंत्रालय ने आईओए को नोटिस जारी किया है..
मामले से संबंधित 10 खास बातें..
1. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को कहा था, यह नियुक्ति पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं क्योंकि कलमाड़ी और चौटाला गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में आरोपी है. उन्होंने NDTV को बताया कि उनके मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
2. आईओए ने मंगलवार रात को घोषणा की थी कि उसकी वार्षिक आमसभा (एजीएम) की बैठक में सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष चुना गया है. ये दोनों अलग-अलग समय में आईओए अध्यक्ष रह चुके हैं.
3. अभय चौटाला इस समय इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)से हरियाणा विधानसभा में विधायक हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा था कि राज्य में खेल के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए उन्हें इस पद से नवाजा गया है और आईओए के 120 सदस्यों ने बहुमत से उन्हें वोट दिया है.
4. आईओए के फैसले पर टिप्पणी करते हुए अजय माकन ने कहा कि 'पूर्व खेल मंत्री और खेलप्रेमी के तौर पर मैं कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्ति को दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. यह फैसला खेलों और भारत की छवि के लिहाज से अच्छा नहीं है.'
5. कलमाड़ी और चौटाला से पहले, केवल बीजेपी के बुजुर्ग नेता विजय कुमार मल्होत्रा को ही आजीवन अध्यक्ष बनाया गया था. मल्होत्रा ने 2011 और 2012 के बीच कार्यकारी आईओए प्रमुख थे.
6. 72 वर्षीय सुरेश कलमाड़ी कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे हैं. उनहोंने 1996 से 2011 तक आईओए अध्यक्ष के रूप में काम किया है. वर्ष 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के ठेके देने में उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और 2011 में गिरफ्तार भी किया गया था. उन्होंने करीब 10 माह जेल में गुजारे और इस समय जमानत पर हैं.
7. अभय चौटाला दिसंबर 2012 से फरवरी 2014 तक आईओए अध्यक्ष रहे. इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (आईओसी) ने भारत को इस आधार पर सस्पेंड कर दिया था कि इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के नियम आपराधिक आरोप झेल रहे किसी शख्स को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देते.
8. अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित किया गया है और इसकी जांच सीबीआई कर रही है. इसी वर्ष नवंबर में उन्हें हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन का प्रमुख चुना गया था.
9. 2014 में आईओए ने आईओसी के अनुरूप अपने संविधान में संशोधन कर चौटाला को अध्यक्ष पद से हटा दिया था और उन्हें भविष्य में चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया था. 2012 में इंडियन अमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) को इसकी चुनावी प्रक्रिया में धांधली पर वैश्विक संस्था ने बेदखल कर दिया था. चौटाला उस समय IABF अध्यक्ष थे.
10.सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की एजीएम में अभय चौटाला ने आईओए के एक सदस्य के साथ झगड़ा भी किया.
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने इस फैसले को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया था. पूर्व खेल मंत्री अजय माकन ने भी इस फैसले को रद्द करने की मांग की थी. विवाद के बीच बुधवार को सुरेश कलमाड़ी के वकील हितेश जैन ने कहा था कि कलमाड़ी ने इस पद को तब तब तक स्वीकार नहीं करने का फैसला लिया है जब तक उनका नाम भ्रष्टाचार के आरोपों से उनका नाम क्लियर नहीं हो जाता. उधर, मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए खेल मंत्रालय ने आईओए को नोटिस जारी किया है..
मामले से संबंधित 10 खास बातें..
1. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को कहा था, यह नियुक्ति पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं क्योंकि कलमाड़ी और चौटाला गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में आरोपी है. उन्होंने NDTV को बताया कि उनके मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
2. आईओए ने मंगलवार रात को घोषणा की थी कि उसकी वार्षिक आमसभा (एजीएम) की बैठक में सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष चुना गया है. ये दोनों अलग-अलग समय में आईओए अध्यक्ष रह चुके हैं.
3. अभय चौटाला इस समय इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)से हरियाणा विधानसभा में विधायक हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा था कि राज्य में खेल के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए उन्हें इस पद से नवाजा गया है और आईओए के 120 सदस्यों ने बहुमत से उन्हें वोट दिया है.
4. आईओए के फैसले पर टिप्पणी करते हुए अजय माकन ने कहा कि 'पूर्व खेल मंत्री और खेलप्रेमी के तौर पर मैं कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्ति को दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. यह फैसला खेलों और भारत की छवि के लिहाज से अच्छा नहीं है.'
5. कलमाड़ी और चौटाला से पहले, केवल बीजेपी के बुजुर्ग नेता विजय कुमार मल्होत्रा को ही आजीवन अध्यक्ष बनाया गया था. मल्होत्रा ने 2011 और 2012 के बीच कार्यकारी आईओए प्रमुख थे.
6. 72 वर्षीय सुरेश कलमाड़ी कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे हैं. उनहोंने 1996 से 2011 तक आईओए अध्यक्ष के रूप में काम किया है. वर्ष 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के ठेके देने में उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और 2011 में गिरफ्तार भी किया गया था. उन्होंने करीब 10 माह जेल में गुजारे और इस समय जमानत पर हैं.
7. अभय चौटाला दिसंबर 2012 से फरवरी 2014 तक आईओए अध्यक्ष रहे. इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (आईओसी) ने भारत को इस आधार पर सस्पेंड कर दिया था कि इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के नियम आपराधिक आरोप झेल रहे किसी शख्स को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देते.
8. अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित किया गया है और इसकी जांच सीबीआई कर रही है. इसी वर्ष नवंबर में उन्हें हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन का प्रमुख चुना गया था.
9. 2014 में आईओए ने आईओसी के अनुरूप अपने संविधान में संशोधन कर चौटाला को अध्यक्ष पद से हटा दिया था और उन्हें भविष्य में चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया था. 2012 में इंडियन अमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) को इसकी चुनावी प्रक्रिया में धांधली पर वैश्विक संस्था ने बेदखल कर दिया था. चौटाला उस समय IABF अध्यक्ष थे.
10.सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की एजीएम में अभय चौटाला ने आईओए के एक सदस्य के साथ झगड़ा भी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरेश कलमाड़ी, अभय चौटाला, भारतीय ओलिंपिक संघ, Suresh Kalmadi, Abhay Chautala, Indian Olympics Association