
इंडियन नेशनल लोकदल (इनोला) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. चौटाला को वॉइस मैसेज भेजकर ये धमकी दी गई है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जिस फोन नंबर से ये धमकी दी गई है वो किसके नाम पर है, इसकी भी जांच की जा रही है. मामले की शुरुआती जांच में अभी तक पता चला है कि ये धमकी भरा वॉइस मैसेज कर्ण चौटाला के फोन पर भेजा गया था. इस नोट में कहा गया है कि अपने पिता को समझा लो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.
पुलिस की जांच में पता चला है कि अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी फोन किया गया था. लेकिन अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नही उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज भेजकर धमकी दी. वॉइस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया है हमारे काम में अड़चन नही बने वरना प्रधान के पास भेज देंगे .इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दी गई. पुलिस फिलहाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं