विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2012

मुझे खुदकुशी के लिए उकसा रही है पुलिस : पिंकी प्रमाणिक

मुझे खुदकुशी के लिए उकसा रही है पुलिस : पिंकी प्रमाणिक
पूर्व एथलीट पिंकी प्रमाणिक का कहना है कि पुलिस जिस तरह की कार्रवाई कर रही है, उससे जी चाहता है कि आत्महत्या कर लूं। पिंकी ने कहा कि अगर वह आत्महत्या करती हैं, तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: पूर्व एथलीट पिंकी प्रमाणिक का कहना है कि पुलिस जिस तरह की कार्रवाई कर रही है, उससे जी चाहता है कि आत्महत्या कर लूं। पिंकी ने कहा है कि अगर वह आत्महत्या करती हैं, तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।

सोमवार को कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर पिंकी को रेप का आरोपी बताया था। सरकारी वकील का कहना है कि पुलिस की चार्जशीट मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर है और दावा किया कि रिपोर्ट के मुताबिक पिंकी पुरुष है। पिंकी का कहना है कि उसे मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है।

हालांकि कुछ डॉक्टर पिंकी की हालत को डिसऑर्डर ऑफ सेक्सुअल डेवलपमेंट कहते हैं, लेकिन इससे पीड़ित व्यक्ति को पुरुष नहीं कह सकते और वह बलात्कार करने में सक्षम नहीं होता। गौरतलब है कि पिंकी पर उनके साथ रही (लिव इन पार्टनर) अनामिका आचार्य ने आरोप लगाया था कि वह पुरुष है और उसने उसका बलात्कार किया है। इसके बाद पिंकी को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था और उसके लिंग की पुष्टि करने के लिए चिकित्सीय जांच का आदेश दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पिंकी प्रमाणिक, एथलीट पिंकी प्रमाणिक, Pinki Pramanik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com