- बेंगलुरू ब्लास्टर्स की क्रिस्टी गिल्मर को हराया सिंधु ने
- सिंधु सीधे गेम में 15-9, 15-14 से जीतीं.
- चेन्नई टीम को मिले तीन अंक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
चेन्नई स्मैशर्स टीम की कप्तान पीवी सिंधु ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन के ट्रम्प मैच में बेंगलुरू ब्लास्टर्स की क्रिस्टी गिल्मर को हराते हुए अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी है. अपने पिछले मैच में वर्ल्ड नम्बर-1 ताइवान की ताए जू यिंग को हराने वाली सिंधु की इस जीत के साथ चेन्नई की टीम ने तीन अंक हासिल कर लिए हैं जबकि अपना ट्रम्प मैच गंवाने वाले हैदराबाद की टीम के खाते में माइनस वन अंक हैं. अब अगर वह बाकी के तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसके कुल दो अंक होंगे और वह 2-3 से यह मैच हार जाएगी.
यह भी पढ़ें : हॉकी: गोलकीपर श्रीजेश की भारतीय टीम में वापसी, मनप्रीत सिंह होंगे कप्तान
सिंधु ने बराबरी के बाद लगातार छह अंक हासिल किए और 14-8 से आगे गईं. इसके बाद गिल्मर ने एक अंक लिया लेकिन फिर सिंधु ने एक अंक लेकर यह गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम के पहले हाफ में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई। पहले 2-2, फिर 3-3, फिर 6-6 और फिर 7-7 की बराबरी के साथ दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही लेकिन सिंधु ने यह हाफ 8-7 से अपने नाम किया.
VIDEO : जब 2017 अगस्त में सिंधु विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी थीं.
इसके बाद गिल्मर ने 9-9 की बराबरी कर ली लेकिन सिंधु ने लगातार अंक हासिल करते हुए 13-9 की बढ़त हासिल कर ली। यहां गिल्मर ने चार लगातार अंक हासिल किए और स्कोर स्कोर 13-13 कर दियाय. सिंधु ने एक अंक लिया और स्कोर 14-13 हो गया लेकिन गिल्मर ने फिर बराबरी कर ली। अंत में वह सिंधु के अनुभव के आगे हार गईं।
The captain continues to lead from the front!
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 8, 2018
One more splendid win for @Pvsindhu1 who will be in action later in the doubles too! #CHEvBLR #VodafonePBL #SmashTheHouseDown pic.twitter.com/e56XY94kf7
यह भी पढ़ें : हॉकी: गोलकीपर श्रीजेश की भारतीय टीम में वापसी, मनप्रीत सिंह होंगे कप्तान
सिंधु ने बराबरी के बाद लगातार छह अंक हासिल किए और 14-8 से आगे गईं. इसके बाद गिल्मर ने एक अंक लिया लेकिन फिर सिंधु ने एक अंक लेकर यह गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम के पहले हाफ में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई। पहले 2-2, फिर 3-3, फिर 6-6 और फिर 7-7 की बराबरी के साथ दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही लेकिन सिंधु ने यह हाफ 8-7 से अपने नाम किया.
VIDEO : जब 2017 अगस्त में सिंधु विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी थीं.
इसके बाद गिल्मर ने 9-9 की बराबरी कर ली लेकिन सिंधु ने लगातार अंक हासिल करते हुए 13-9 की बढ़त हासिल कर ली। यहां गिल्मर ने चार लगातार अंक हासिल किए और स्कोर स्कोर 13-13 कर दियाय. सिंधु ने एक अंक लिया और स्कोर 14-13 हो गया लेकिन गिल्मर ने फिर बराबरी कर ली। अंत में वह सिंधु के अनुभव के आगे हार गईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं