विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

गिलक्रिस्ट को हराकर पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता

गिलक्रिस्ट को हराकर पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता
पंकड आडवाणी ने गिलक्रिस्ट को हराया...
बेंगलुरू: दिग्गज क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने आज यहां फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्डस (150 से अधिक के प्रारूप) चैंपियनशिप जीती. आडवाणी ने कई विश्व चैंपियनशिप के विजेता गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया. उनका यह कुल 16वां विश्व खिताब है.

सुबह सेमीफाइनल में म्यांमा के अंगु हते को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाले आडवाणी ने सिंगापुर में बसे ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत दर्ज की. भरतीय स्टार ने गिलक्रिस्ट को 151:98:-33, 150:97:-95, 124-150, 101:98:-150:89:, 150:87:-50, 152-37, 86:86:-150, 151:110:-104, 150:88:-15 से हराया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंकज आडवाणी, बिलियर्डस, विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप, Pankaj Advani, World Billiards Championship, Billiards
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com