 
                                            पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा ट्रॉफी के साथ
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                दोहा: 
                                        पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा की भारतीय जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहले आईबीएसएफ स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब जीत लिया. शुक्रवार रात हुए बेस्ट आफ फाइव फाइनल में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत तीसरे फ्रेम में भी 0-30 से पीछे था. चंद्रा ने इसके बाद 39 के ब्रेक के साथ भारत को वापसी दिलाई और फिर आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेम भारत की झोली में डाल दिया.
 
 
यह भी पढ़ें : 'क्यू स्पोर्ट्स का सचिन तेंदुलकर' कहे जाने पर यह बोले पंकज आडवाणी..
बाबर ने पहले फ्रेम में चंद्रा को आसानी से 73-24 से हराया जबकि आसिफ ने आडवाणी को कड़े मुकाबले में 61-56 से हराकर पाकिस्तान को 2-0 की बढ़त दिलाई. युगल मैच में आडवाणी और चंद्रा ने 72-47 की जीत से वापसी की और फिर अगले दो एकल फ्रेम भी जीतकर खिताब जीत लिया
VIDEO : नॉर्थ-ईस्ट में बढ़ रही है फुटबॉल की लोकप्रियता
इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है. वहीं वैश्विक खिताबों के अलावा आडवाणी ने 41 और खिताब अपनी झोली में डाले हैं. इनमें एशियाई, राष्ट्रीय और जूनियर सहित अलग-अलग देशों में कई खिताब शामिल हैं.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                चौथे फ्रेम में बाबर मसीह के खिलाफ 1-20 से पिछड़ते हुए आडवणी मुश्किल में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने 69 के शानदार ब्रेक के साथ भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी. चंद्रा और मोहम्मद आसिफ के बीच पांचवें और निर्णायक फ्रेम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अहम मौके पर धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. फाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही.IBSF World Cup Snooker Champions 2018 What an awesome feeling to win it from 2-0 down against Pakistan in the final! Really enjoyed partnering with the super talented Manan Chandra- superb show mate pic.twitter.com/FKTnbF64wp
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) March 3, 2018
Meet Me and Play a Frame of Snooker with Me..Download my App now to know more about the contest and participate!! Check download Link in Bio pic.twitter.com/SPrsALBYyl
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) November 3, 2017
यह भी पढ़ें : 'क्यू स्पोर्ट्स का सचिन तेंदुलकर' कहे जाने पर यह बोले पंकज आडवाणी..
बाबर ने पहले फ्रेम में चंद्रा को आसानी से 73-24 से हराया जबकि आसिफ ने आडवाणी को कड़े मुकाबले में 61-56 से हराकर पाकिस्तान को 2-0 की बढ़त दिलाई. युगल मैच में आडवाणी और चंद्रा ने 72-47 की जीत से वापसी की और फिर अगले दो एकल फ्रेम भी जीतकर खिताब जीत लिया
VIDEO : नॉर्थ-ईस्ट में बढ़ रही है फुटबॉल की लोकप्रियता
इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है. वहीं वैश्विक खिताबों के अलावा आडवाणी ने 41 और खिताब अपनी झोली में डाले हैं. इनमें एशियाई, राष्ट्रीय और जूनियर सहित अलग-अलग देशों में कई खिताब शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
