विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2012

आडवाणी, सेठी विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में जीते

सात बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी, अनुभवी गीत सेठी और ध्रुव सितवाला ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर समय प्रारूप में अजेय अभियान जारी रखा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लीड्स: सात बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी, अनुभवी गीत सेठी और ध्रुव सितवाला ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर समय प्रारूप में अजेय अभियान जारी रखा है।

आडवाणी ने इंग्लैंड के जान हार्टले को 630-294 से हराया जबकि सेठी ने इंग्लैंड के ही नलिन पटेल को 522-268 से मात दी। सितलावा ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के नील बोल्टन को 572-156 से हराया।

एक अन्य भारतीय कोलकाता के सौरव कोठारी ने भी चैम्पियनशिप की अच्छी शुरूआत करते हुए ग्रुप आई में वेन डायल, फिल डेविस और रोबिन विल्सन पर आसान जीत दर्ज की।

मनीष जैन ने शनिवार को दूसरे मुकाबले में शिकस्त के बाद ग्रुप के में हमवतन रेवाना उमादेवी को 379-184 से शिकस्त दी।

ग्रुप बी में बालचंद्र भास्कर ने कनाडा के रिक केंडाल को 581-142 से हराया और फिर इंग्लैंड के मैथ्यू सटन को भी 408-260 से मात दी।

ग्रुप डी के कड़े मुकाबले के आलोक कुमार ने इंग्लैंड के डेविड कोजियर को 593-477 से हराया।

देवेंद्र जोशी, रूपेश शाह और सिद्धार्थ पारिख भी समय प्रारूप में अपने अपने मैच जीतने में सफल रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pankaj Advani, पंकज आडवाणी, गीत सेठी, Geet Sethi, विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com