पंकज आडवाणी ने सातवां एशियाई खिताब जीता है (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
सोलह बार के वर्ल्ड चैम्पियन पंकज आडवाणी ने गुरुवार को यहां एशिया बिलियर्डस चैम्पियनशिप के रोमांचक फाइनल में सौरव कोठारी को 6-3 से पराजित कर अपना सातवां एशियाई खिताब जीत लिया
पहले सत्र में कोठारी ने अंतराल से पहले 3-1 से बढ़त बना ली थी,लेकिन आडवाणी ने ब्रेक का पूरा फायदा उठाते हुए आक्रामकता बरती तथा लगातार अगले फ्रेम जीतकर अपना छठा एशियाई बिलियर्डस खिताब और सातवीं एशियाई चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली.
उन्होंने पिछले साल 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप अपने नाम की थी. आडवाणी ने कोठारी को 54-101, 89-100, 100-9, 58-101, 100-0, 102-0, 100-0, 100-42, 101-0 से मात दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पहले सत्र में कोठारी ने अंतराल से पहले 3-1 से बढ़त बना ली थी,लेकिन आडवाणी ने ब्रेक का पूरा फायदा उठाते हुए आक्रामकता बरती तथा लगातार अगले फ्रेम जीतकर अपना छठा एशियाई बिलियर्डस खिताब और सातवीं एशियाई चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली.
उन्होंने पिछले साल 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप अपने नाम की थी. आडवाणी ने कोठारी को 54-101, 89-100, 100-9, 58-101, 100-0, 102-0, 100-0, 100-42, 101-0 से मात दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं