विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

चार खिलाड़ियों की मौत के बाद पाकिस्तान में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं रद्द

चार खिलाड़ियों की मौत के बाद पाकिस्तान में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं रद्द
लाहौर: पाकिस्तान ने इस महीने पंजाब प्रांत में चार प्रमुख बॉडी बिल्डरों की कथित तौर पर स्टेरायड के अत्याधिक सेवन से मौत के बाद देश में बॉडी बिल्डिंग की सभी प्रतियोगिताएं रद्द कर दी हैं।

पाकिस्तान बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (पीबीबीएफ) ने देशभर के बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस क्लबों को दवाईयों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला किया। पीबीबीएफ अध्यक्ष फारुख शेख ने कहा, 'जब तक देश में प्रतिबंधित दवाईयों विशेषकर स्टेरायड का उपयोग नियंत्रित किया जाता है तब तक बॉडी बिल्डिंग की सभी प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं।'

उन्होंने कहा कि महासंघ ने क्लबों को प्रतिबंधित दवाईयों का उपयोग नहीं करने के लिए कहा है और अब किसी भी प्रतियोगिता से पहले डोप परीक्षण किया जाएगा।

सरकार का फैसला चार प्रमुख खिलाड़ियों दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता हुमांयू खुर्रम, मतलूब हैदर और मोहम्मद रिजवान तथा दक्षिण एशियाई प्रतियोगिता के ब्रॉन्ज मेडल विजेता हामिद अली की मौत के बाद आया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बॉडी बिल्डर, स्टेरायड, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं, पीबीबीएफ, बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन, Pakistan, Body Building, Death Of Four Sportsmen, PBBF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com