विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

पैकियाओ एशिया गेम चेंजर ऑफ द ईयर 2015

पैकियाओ एशिया गेम चेंजर ऑफ द ईयर 2015
मेवेदर से लड़ते पैकियाओ (फाइल फोटो)
नई द‍िल्‍ली: फ़िलिपीन्स के बॉक्सर मैनी पैकियाओ को एशिया गेम चेंजर ऑफ़ द ईयर 2015 ख़िताब से नवाज़ा गया है। ये सम्मान एशिया सोसाइटी ने वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर को समाज कल्याण और शिक्षा में काम के लिए दिया है। गेम चेंजर ऑफ़ द ईयर अवार्ड ग्लोबल सर्वे के आधार पर चुना जाता है। पिछले साल अलीबाबा डॉट कॉम के सीइओ जैक मा को यह अवार्ड मिला था।

सम्मान मिलने पर पैकियाओ ने कहा, 'अवार्ड ने उन्हें एक महान बॉक्सर और समाज कल्याण के काम करना वाला बताया है। ये मुझे सुपर हीरो की तरह लग रहा है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं एक आम आदमी हूं जिस पर भगवान का कृपा है।' उधर, एशिया सोसाइटी ने कहा कि पैकियाओ ने निचले स्तर से उठने के बाद बॉक्सिंग में नाम कमाया और लोगों की भलाई के लिए काफ़ी काम किए। इस मौक़े पर पैकियाओ ने अपने अगले मुक़ाबले पर भी खुलकर बात की।

मेवेदर से दोबारा मुकाबले की चाहत
उन्‍होंने कहा कि वे फ्लायड मेवेदर से दोबारा लड़ना चाहते हैं लेकिन मेवेदर के संन्यास के बाद अब यह संभव नहीं है। वैसे  पैकियाओ ने अपने अपने मैच में बॉक्सर आमिर ख़ान से मुक़ाबला होने से इनकार नहीं किया। पैकियाओ के कंधे में चोट मेवेदर से मैच के तीन हफ़्ते पहले लगी थी फिर भी वह सदी के सबसे बड़े फ़ाइट के लिए रिंग में उतरे। हालांक‍ि यह मुकाबला वे हार गए थे।गौरतलब है क‍ि पैकियाओ फ़िलिपीन्स की कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं जो अगले साल होने वाले सीनेट के चुनाव में खड़ा होंगे। सीनेट का चुनाव फ़िलिपीन्स में उपराष्ट्रपति या राष्ट्रपति बनने के लिए पहली सीढ़ी माना जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manny Pacquiao, Floyd Mayweather, मैनी पैकियाओ, फ्लायड मेवेदर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com