मैनी पैकियाओ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फिलिपींस के बॉक्सर मैनी पैकियाओ ने बॉक्सिंग छोड़ने का मन बना लिया है। आठ अलग-अलग कैटेगरी में कई बार चैंपियन रह चुके बॉक्सर ने अगले साल एक फाइट के बाद संन्यास लेने का संकेत दिया है। पैकियाओ को अपने पिछले मुकाबले में अमेरिका के फ्लायड मेयवेदर जूनियर से हार का कामना करना पड़ा। मेयवेदर के साथ मुकाबले को फाइट ऑफ द सेंचुरी का नाम दिया गया।
20 साल का बॉक्सिंग करियर, अब कुछ साबित करने के लिए नहीं बचा
पैकियाओ ने इस खिताबी मुकाबले में पैसे तो कमाए लेकिन हार से उनके फैन्स काफी दुखी हुए। पैकियाओ ने मुकाबले के बाद अपनी पिंडली का ऑपरेशन करवाया जिससे उनके आगे रिंग में उतरने पर भी सवाल उठने लगे हैं। पैकियाओ ने कहा, मेरे मुताबिक मैं संन्यास लेने के लिए तैयार हूं। पिछले 20 साल से मैं बॉक्सिंग कर रहा हूं और अब कुछ साबित करने को नहीं रह गया।'
36 साल के पैकियाओ ने कहा कि वे एक आखिरी बार रिंग में उतरेंगे लेकिन यह मुकाबला मेयवेदर के साथ होने की संभावना कम है। पैकियाओ ने अपने करियर में 57 मैच जीते हैं। 6 मैच में उन्हें हार मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
संन्यास लेकर राजनीति में होंगे अधिक सक्रिय
पैकियाओ ने कहा कि वे संन्यास के बाद अपना सारा ध्यान राजनीति पर देना चाहते हैं। पैकियाओ ने फिलिपींस के सीनेट लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पैकियाओ दो बार फिलिपींस हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव के सदस्य रह चुके हैं। इस दौरान पैकियाओ ने समाज सेवा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने के कई कार्यक्रम शुरू किए। हालांकि पैकियाओ ने साफ नहीं किया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। फिलिपींस सीनेट का चुनाव अगले साल मई में होना है।
20 साल का बॉक्सिंग करियर, अब कुछ साबित करने के लिए नहीं बचा
पैकियाओ ने इस खिताबी मुकाबले में पैसे तो कमाए लेकिन हार से उनके फैन्स काफी दुखी हुए। पैकियाओ ने मुकाबले के बाद अपनी पिंडली का ऑपरेशन करवाया जिससे उनके आगे रिंग में उतरने पर भी सवाल उठने लगे हैं। पैकियाओ ने कहा, मेरे मुताबिक मैं संन्यास लेने के लिए तैयार हूं। पिछले 20 साल से मैं बॉक्सिंग कर रहा हूं और अब कुछ साबित करने को नहीं रह गया।'
36 साल के पैकियाओ ने कहा कि वे एक आखिरी बार रिंग में उतरेंगे लेकिन यह मुकाबला मेयवेदर के साथ होने की संभावना कम है। पैकियाओ ने अपने करियर में 57 मैच जीते हैं। 6 मैच में उन्हें हार मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
संन्यास लेकर राजनीति में होंगे अधिक सक्रिय
पैकियाओ ने कहा कि वे संन्यास के बाद अपना सारा ध्यान राजनीति पर देना चाहते हैं। पैकियाओ ने फिलिपींस के सीनेट लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पैकियाओ दो बार फिलिपींस हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव के सदस्य रह चुके हैं। इस दौरान पैकियाओ ने समाज सेवा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने के कई कार्यक्रम शुरू किए। हालांकि पैकियाओ ने साफ नहीं किया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। फिलिपींस सीनेट का चुनाव अगले साल मई में होना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं