विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

रोमांचक मुकाबले में चीनी शटलर को हराकर भारत के पी.कश्‍यप क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

रोमांचक मुकाबले में चीनी शटलर को हराकर भारत के पी.कश्‍यप क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे
कश्‍यप ने तीन गेम में यह मुकाबला जीता (फाइल फोटो)
जेजु (कोरिया): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने आज यहां पुरुष एकल में चीन के झोउ झेकी पर तीन गेम तक चले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करके कोरिया मास्टर्स ग्रांप्री के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. कश्यप ने झोउ को 45 मिनट तक चले मैच में 21-11 13-21 21-8 से हराया.

 उनका अगला मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी जियोन हियोक जिन से होगा जिन्हें छठी वरीयता हासिल है. हैदराबाद के इस शटलर ने पहले गेम में 3-1 की मामूली बढ़त से शुरुआत करके धीरे-धीरे इस मजबूत किया और फिर यह गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में झोउ ने 11-6 की बढ़त हासिल कर ली.

कश्यप ने हालांकि बीच में अंतर 12-13 तक पहुंचा दिया था लेकिन चीनी खिलाड़ी यह गेम जीतकर मैच को बराबरी पर लाने में सफल रहा. अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रदर्शन से सतर्क कश्यप ने इसके बाद किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती और निर्णायक गेम में 8-3 की बढ़त हासिल करने के बाद चीनी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पारुपल्ली कश्यप, बैडमिंटन, झोउ झेकी, कोरिया मास्टर्स ग्रांप्री, Parupalli Kashyap, क्वार्टर फाइनल, Zhou Zeqi, Badminton, Korea Masters Grand Prix
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com