विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2012

ओलिंपिक : चक्का फेंक में विकास गौड़ा ने किया निराश, आठवें स्थान पर रहे

ओलिंपिक : चक्का फेंक में विकास गौड़ा ने किया निराश, आठवें स्थान पर रहे
भारत के चक्का फेंक के चोटी के एथलीट विकास गौड़ा अपने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाए और ओलिंपिक में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के चक्का फेंक के चोटी के एथलीट विकास गौड़ा अपने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाए और मंगलवार रात ओलिंपिक में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे।

अमेरिका में बसे 29 वर्षीय गौड़ा ने 65.20 मीटर चक्का फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन फाइनल में जबकि जरूरत थी, तब वह 65 मीटर की रेखा को भी पार नहीं कर पाए। इससे भारतीय दल को गहरा धक्का लगा, जिसे गौड़ा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। गौड़ा ने पहले प्रयास में 64.79 मीटर चक्का फेंका, जो आखिर में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो साबित हुआ।

उनके लिए यहां की सर्द परिस्थितियों और बीच में आई हल्की बारिश से तालमेल बिठाना मुश्किल रहा। विकास गौड़ा पहले तीन थ्रो के बाद शीर्ष आठ में  बने रहे। उन्हें छह बार थ्रो करने का मौका मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और किसी भी समय अपने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 66.28 मीटर को तोड़ने की स्थिति में नहीं दिखे।

गौड़ा ने भले ही फाइनल में प्रवेश कर लिया था, लेकिन किसी को भी उनसे पदक की उम्मीद नहीं थी, लेकिन फाइनल का उनका प्रदर्शन भारतीयों को अधिक निराश कर गया। कोई भी खिलाड़ी हालांकि ओलिंपिक रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाया, जो लिथुवानिया के वर्जीलिजस अलेंका के नाम पर है।

उन्होंने 2004 एथेंस ओलिंपिक में 69.89 मीटर चक्का फेंककर यह रिकॉर्ड बनाया था। विश्व रिकॉर्ड 74.08 मीटर है, जिसे जर्मनी के जुर्गेन श्लट ने 1986 में स्थापित किया था। गौड़ा ने पहले प्रयास में 64.79 मीटर की दूरी तक चक्का फेंका। उसके बाद वह अगले प्रयासों में 60.95 मीटर, 63.03 मीटर, 64.15 मीटर, 64.48 मीटर और 63.89 मीटर की दूरी नाप पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Olympics 2012, London Olympics, Vikas Gowda, Discus Throw, ओलिंपिक 2012, लंदन ओलिंपिक, विकास गौड़ा, चक्का फेंक, डिस्कस थ्रो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com