विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

ब्राजील के स्‍टार फुटबॉलर नेमार पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दायर होगा

ब्राजील के स्‍टार फुटबॉलर नेमार पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दायर होगा
नेमार वर्ष 2013 में 4.9 करोड़ पाउंड में बार्सिलोना क्लब में शामिल हुए थे (AFP फोटो)
  • ब्राजील की निवेश कंपनी ने की थी इस बारे में शिकायत
  • नेमार, उनके क्‍लब पर लगा है ट्रांसफर के दौरान भ्रष्‍टाचार का आरोप
  • 2013 में सांतोस से बार्सिलोना क्‍लब में शामिल हुए थे नेमार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बार्सिलोना: बार्सिलोना के स्‍टार फुटबॉलर नेमार बड़ी परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं. नेमार और उनके क्लब पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दायर होगा. यह मुकदमा सातोंस से नेमार के स्थानांतरण के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के तहत दायर होगा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार और उनके क्लब पर दायर यह मुकदमा ब्राजील की एक निवेश कंपनी डीआईएस की शिकायत से संबंधित है. इस कंपनी के पास नेमार के स्थानांतरण सौदे से संबंधित 40 प्रतिशत स्वामित्व का अधिकार है. कंपनी का दावा है कि ब्राजील के फुटबॉलर नेमार के सांतोस से बार्सिलोना में स्थानांतरण के दौरान जितने पैसे मिलने थे, कंपनी को उससे कम पैसे मिले हैं. गौरतलब है कि नेमार 2013 में 4.9 करोड़ पाउंड में बार्सिलोना क्लब में शामिल हुए थे.

इस मामले में नेमार की मां, सांतोस क्लब और 25 वर्षीय फुटबॉल के अभिभावकों की कंपनी पर भी आरोप दर्ज किए जाएंगे. स्पेन के हाई कोर्ट ने एक बयान में कहा, "सांतोस, बार्सिलोना, नेमार, उनकी मां नादिने गोनकाल्वेस तथा उनकी पारिवारिक कंपनी 'एन एंड एन' ने भ्रष्टाचार के मामलों से संबंधित याचिका दायर करने का अधिकार खो दिया है. वे अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर नहीं कर सकते." इस मामले में सरकारी वकीलों ने नेमार के लिए दो साल जेल की सजा और 80 लाख रुपये के जुर्माने की मांग की है। इसके साथ ही वे बार्सिलोना पर 72 लाख रुपये और सांतोस पर 65 लाख रुपये के जुर्माने की मांग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में बार्सिलोना में नेमार के साथी खिलाड़ी लियोनेल मेसी को कर चोरी मामले में 21 माह जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, मेसी ने इसके खिलाफ अपील दायर की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फुटबॉल स्‍टार, बार्सिलोना फुटबॉल क्‍लब, भ्रष्‍टाचार का केस, सांतोस से स्थानांतरण, Neymar, Corruption Charges, Football Star, Transfer From Santos, Barcelona
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com