विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2014

नेमार की इच्छा, जर्मनी को फाइनल में हराए मेस्सी

नेमार की इच्छा, जर्मनी को फाइनल में हराए मेस्सी
फाइल फोटो
टेरेसोपोलिस:

ब्राजीली सुपरस्टार नेमार ने कहा है कि वह चाहते हैं कि अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी जर्मनी के खिलाफ विश्व कप जीते।

ब्राजील सेमीफाइनल में जर्मनी से 7-1 से हारकर बाहर हो चुका है। नेमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि बार्सीलोना के उनके साथी मेस्सी रविवार को जर्मनी के खिलाफ खिताब जीते।

उन्होंने कहा, 'खेल में मेस्सी का इतिहास काफी महत्वपूर्ण है। उसने कई खिताब जीते हैं और मैं उसकी हौसलाअफजाई करूंगा। वह मेरा दोस्त हैं और साथी खिलाड़ी भी। मैं उसे शुभकामना देता हूं।'

एक जज्बाती प्रेस कांफ्रेंस में नेमार के आंसू निकल गए, जब उन्होंने उस चोट को याद किया जिससे रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण वह विश्व कप से बाहर हो गए। नेमार ने कहा कि विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जब उन्हें चोट लगी तो उन्हें लगा कि उन्हें लकवा मार जाएगा।

उन्होंने कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि वह अधिक गंभीर नहीं थी। दो सेंटीमीटर और ऊपर होती तो मैं व्हीलचेयर पर होता। यह मेरे कैरियर के इतने अहम मुकाम पर लगी है कि मुझे मंजूर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि उसने दुर्भावना से मारा, लेकिन फुटबॉल समझने वाले जानते हैं कि वह टक्कर सामान्य नहीं थी। कोई पीछे से आकर मार दे तो कुछ नहीं किया जा सकता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेमार, ब्राजील, फुटबॉल, फुटबॉल विश्वकप 2014, ब्राजीली फुटबॉल खिलाड़ी नेमार, मेस्सी, जर्मनी, Neymar, Brazil, Messi, Germany, Football, Football World Cup 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com