विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2017

मशहूर जिमनास्ट दीपा कर्मकार को एनआईटी से मिलेगी डिग्री

रियो ओलिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने वाली भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्मकार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) द्वारा अगले माह डी. लिट यानी डॉक्टर ऑफ लेटर्स की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा.

मशहूर जिमनास्ट दीपा कर्मकार को एनआईटी से मिलेगी डिग्री
दीपा रियो ओलिंपिक में बारीक अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं (फाइल फोटो)
अगरतला: रियो ओलिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने वाली भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्मकार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) द्वारा अगले माह डी. लिट यानी डॉक्टर ऑफ लेटर्स की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. संस्थान के डीन अजय दास ने बताया, "अगरतला में स्थित एनआईटी संस्थान ने हाल ही में स्टार जिमनास्ट दीपा को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की डिग्री से सम्मानित करने का फैसला किया है. 11 नवम्बर को उन्हें संस्थान के 10वें समारोह में सम्मानित किया जाएगा." दास ने कहा कि एनआईटी ने इस बारे में दीपा को भी सूचित कर दिया है, जो अभी दिल्ली में हैं.

यह भी पढ़ें : दीपा के ओलिंपिक के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय जिमनास्‍टों के सपनों को दी उड़ान....

त्रिपुरा की रहने वाली 24 वर्षीय जिमनास्ट ने ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट होने का इतिहास रचा था. वह रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने से कुछ ही दूर रह गई थीं.

वीडियो: मैरीकॉम बोलीं, भारत में और भी हैं बॉक्सिंग क्‍वीन
डिग्री मिलने की बात से खुश दीपा के पिता दुलाल करमाकर ने कहा, "मेरी बेटी अभी 18वें एशियाई खेलों की तैयारी कर रही है, जो इंडोनेशिया में होंगे. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की भी तैयारी कर रही है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
मशहूर जिमनास्ट दीपा कर्मकार को एनआईटी से मिलेगी डिग्री
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com