पंजाब ने अपनी श्रेष्ठता कायम करते हुए हॉकी इंडिया राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार को 9-0 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:
स्टार खिलाड़ियों से सजे पंजाब ने अपनी श्रेष्ठता कायम करते हुए गुरुवार को खेले गए हॉकी इंडिया राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार को 9-0 से हरा दिया। पंजाब के लिए प्रभदीप सिंह ने तीन गोल किए, जबकि मनप्रीत सिंह ने दो और सतबीर, सरवनजीत सिंह, रनजोध सिंह और हरप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतिम-8 में जगह बनाने वाली बिहार की युवा टीम के लिए यह मुकाबला एकतरफा साबित हुआ, क्योंकि वह गोल करने का एक भी मौका नहीं बना सकी। पंजाब ने मध्यांतर से पहले छह मिनट में तीन गोल करके 4-0 की बढ़त बना रखी थी। इसके बाद मध्यांतर के बाद भी पंजाब का गोल करने का सिलसिला जारी रहा। बिहार के कोच रबी रोशन ने हालांकि अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर संतोष जाहिर किया। उनके मुताबिक उनकी टीम में शामिल खिलाड़ी 16-17 साल के हैं और ऐसे में देश के चुनिंदा खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया है। बाकी के तीन क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार शाम को खेले जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रीय हॉकी, बिहार, पंजाब, क्वार्टर फाइनल