विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

नारंग के कांस्य से बढ़ी भारतीयों की उम्मीद

स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर लंदन ओलिंपिक खेलों में भारतीय अभियान को पंख लगाए, लेकिन बीजिंग ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के फाइनल्स में क्वालीफाई नहीं करने से भारत को थोड़ा निराशा भी हाथ लगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर लंदन ओलिंपिक खेलों में भारतीय अभियान को पंख लगाए, लेकिन बीजिंग ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के फाइनल्स में क्वालीफाई नहीं करने से भारत को थोड़ा निराशा भी हाथ लगी।

नारंग ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इन ओलिंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया। यह भारत के ओलिंपिक इतिहास में निशानेबाजी में तीसरा पदक है। यह अलग बात है कि 29 वर्षीय नारंग का प्रदर्शन उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भी कमतर रहा। नारंग जहां अपने तीसरे ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने में सफल रहे वहीं खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे बिंद्रा क्वालीफाईंग दौर में 16वें स्थान पर रहे।

सोमवार का दिन वैसे पूरी तरह से नारंग के नाम रहा जिन्होंने बेहद कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके कांस्य पदक अपने नाम किया। नारंग ने फाइनल में 103.1 अंक बनाए। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाईंग दौर में 598 अंक हासिल किए थे और इस तरह से 701.1 अंक लेकर वह तीसरे स्थान पर रहे।

रोमानिया के मोल्दोवीनू एलिन जार्ज ने कुल 702.1 अंक हासिल करके स्वर्ण पदक हासिल किया। रोमानियाई निशानेबाज ने फाइनल में उन्होंने 103.1 अंक बनाये तथा इटली के दुनिया में नंबर एक निशानेबाज निकोलो कैम्परियानी को पीछे छोड़ा। कैम्परियानी ने रायल आर्टिलरी बैरक्स में 701.5 अंक के साथ रजत पदक जीता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, London Olympics, Gagan Narang, गगन नारंग, कांस्य पदक, Bronze Medal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com