विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

मेड्रिड ओपन : नडाल, सेरेना ने किया खिताबों पर कब्जा

मेड्रिड ओपन : नडाल, सेरेना ने किया खिताबों पर कब्जा
अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने मेड्रिड ओपन के खिताबी मुकाबले में दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को 6-1, 6-4 से करारी मात दी। दूसरी ओर, राफेल नडाल ने भी मेड्रिड ओपन का पुरुषों का खिताब अपने नाम कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेड्रिड: विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने रविवार को देर शाम हुए मेड्रिड ओपन के खिताबी मुकाबले में दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को 6-1, 6-4 से करारी मात दी। दूसरी ओर, चोट से उबरने के बाद बेहतरीन फॉर्म के साथ वापसी करते हुए राफेल नडाल ने भी मेड्रिड ओपन का पुरुषों का खिताब अपने नाम कर लिया।

इस वर्ष नडाल लगातार सातवें फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे जिसमें से पांच खिताब उन्होंने अपने नाम किया।

सेरेना ने मेड्रिड ओपन पर अपना कब्जा बरकरार रखने के साथ ही सर्वोच्च विश्व वरीयता पर अपना स्थान और मजबूत कर लिया। अगर इस मैच में शारापोवा जीत जातीं तो वह सेरेना को शीर्ष से हटा देतीं, लेकिन वह सेरेना के खिलाफ मैच में कहीं भी ठहर नहीं सकीं। शारापोवा से 15 बार मुकाबला कर चुकीं सेरेना की उनपर यह 13वीं जीत थी।

क्लेकोर्ट के बादशाह नडाल ने मेड्रिड ओपन के फाइनल मुकाबले में स्तानिस्लास वावरिंका को 71 मिनट में 6-2, 6-4 से हरा दिया। इसके साथ ही नडाल ने तीसरी बार मेड्रिड ओपन खिताब पर कब्जा जमाया।

नडाल ने पहला सेट 31 मिनट में ही जीत लिया। 15वीं वरीयता प्राप्त वावरिंका ने दूसरे सेट में वापसी करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नडाल की सर्विस तोड़ने में नाकामयाब रहे।

इस जीत से निश्चय ही नडाल का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है और अब उनकी निगाह निश्चय ही 26 मई से क्लेकोर्ट पर ही होने वाले फ्रेंच ओपन पर होगी, जहां वह पिछले नौ वर्षो में आठवीं जीत दर्ज करना चाहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेड्रिड ओपन, Medrid Open, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, Serena Wiliams, खिताब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com