विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

टेनिस : करियर की 1000वीं जीत संघर्ष के बाद ही हासिल कर पाए राफेल नडाल

टेनिस : करियर की 1000वीं जीत संघर्ष के बाद ही हासिल कर पाए राफेल नडाल
राफेल नडाल ने जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 0-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया (फाइल फोटो)
मियामी: स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने एटीपी करियर के 1,000वें मैच में जीत हासिल की है. उन्होंने मियामी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 0-6, 6-2, 6-3 से मात दी. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने फिलिप के खिलाफ खेला गया अपना यह 14वां मुकाबला जीता. फिलिप जर्मनी में एलेक्जेंडर जवेरेव के बाद दूसरे सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ी हैं.

पहले सेट में फिलिप ने नडाल को 6-0 से धो दिया था. इससे पहले 10 टेनिस खिलाड़ियों ने ही नडाल को इस अंतर से सेट में पछाड़ा था. पिछली बार 2015 ऑस्ट्रेलियन ओपन में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक ने नडाल को 6-2, 6-0, 7-6 (5) से मात दी थी. बहरहाल, पहले सेट में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद नडाल ने उतनी ही शानदार वापसी की और अगले दो सेट आसानी से जीतकर अपने एटीपी करियर हजारवें मैच में जीत हासिल की. नडाल टेनिस जगत के इतिहास में 11वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एटीपी टूर्नामेंट में 1,000 मैच खेले हैं. इस सूची में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (1,340 मैच) और स्पेन के डेविड फेरर (1.034 मैच) के साथ-साथ टेनिस जगत से संन्यास ले चुके अर्जेंटीना के गुलेरिमो विलास के नाम भी शामिल हैं. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में नडाल का सामना अगले दौर में फ्रांस के निकोलस माहुत से होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राफेल नडाल, 1000वीं जीत, मियामी ओपन, Rafael Nadal, 1, 000th Win, Miami Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com