ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को हराया था (फाइल फोटो)
- सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से जीते रोजर फेडरर
- क्वार्टर फाइनल में निक कर्गियोस से भिड़ेंगे
- कर्गियोस ने जोकोविक के खिलाफ दर्ज की है जीत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंडियन वेल्स (अमेरिका):
स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल के परिणाम को दोहराते हुए फिर स्पेन के राफेल नडाल पर जीत हासिल की है. फेडरर ने नडाल को पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में 6-2, 6-3 से मात देकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. स्विस टेनिस स्टार ने अपने करियर में पहली बार स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल पर लगातार तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. इससे पहले फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में स्पेन के नडाल को मात दी थी.फेडरर ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उनके करियर का यह 18 वां ग्रैंडस्लैम रहा. साल के पहले ग्रैंडस्लैम का फाइनल जीतने के बाद फेडरर ने कहा था कि अगर वे फाइनल में अपने मित्र और चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार भी जाते तो भी उन्हें खुशी होती.
बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हुए एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के निक कर्गियोस ने उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 6-4 , 7-6 (7-3) से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में किर्गियोस का मुकाबला फेडरर से ही होगा. इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्वेतलाना कुजनेत्सोवा पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने रूस की एनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी.
बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हुए एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के निक कर्गियोस ने उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 6-4 , 7-6 (7-3) से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में किर्गियोस का मुकाबला फेडरर से ही होगा. इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्वेतलाना कुजनेत्सोवा पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने रूस की एनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं