विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

9 जनवरी से राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा मैसूर

9 जनवरी से राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा मैसूर
प्रतीकात्मक फोटो
मैसूर: 9 से 16 जनवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के 66वें संस्करण की मेजबानी मैसूर को सौंपी गई। भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के तत्वावधान में कर्नाटक बास्केटबॉल संघ इस चैम्पियनशिप की मेजबानी चामुंडी विहार स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में करेगा।

कॉम्प्लेक्स में दो इनडोर और एक आउटडोर कोर्ट है। मैसूर को पूरे 30 वर्षो के बाद बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है। इससे पहले मैसूर ने 1987 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था। लीग प्रारूप के इस नॉकआउट इवेंट में कुल 140 मैच खेले जाएंगे। 29 पुरुष बास्केटबॉल टीमों और 24 महिला बास्केटबॉल टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।

राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2014-15 सत्र का आयोजन राजस्थान के भीलवाड़ा में किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की महिला टीम और उत्तराखंड की पुरुष टीम ने खिताब जीते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप, मेजबानी, मैसूर, National Basketball Championship, Hosting, Mysore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com