सचिन तेंदुलकर की मुम्बई इंडियंस टीम बुधवार को डीवाई पाटिल स्पोटर्स काम्पलेक्स मैदान पर युवराज सिंह की पुणे वॉरियर्स टीम से भिड़ेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
सचिन तेंदुलकर की मुम्बई इंडियंस टीम बुधवार को डीवाई पाटिल स्पोटर्स काम्पलेक्स मैदान पर युवराज सिंह की पुणे वॉरियर्स टीम से भिड़ेगी। सचिन की टीम की नजर जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में सातवीं जीत दर्ज करने पर होगी वहीं युवराज की टीम लगातार सातवीं हार बचाने के लिए संघर्ष करेगी। अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और फिर दूसरे मैच में कोच्चि टस्कर्स केरल को हराकर आईपीएल-4 का शानदार आगाज करने वाली युवराज की टीम को अब तक लगातार छह मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। हार के इस अनंत से दिख रहे सिलसिले ने इस टीम को 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे लाकर पटक दिया है। उसका आत्मबल इतना नीचे जा चुका है कि उसके लिए मुम्बई इंडियंस जैसी सशक्त टीम को हरा पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की वापसी से पुणे को निश्चित तौर पर आत्मबल मिला है लेकिन गांगुली मुम्बई के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी भी फार्म वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इसी के दम पर वे मुम्बई को सातवीं जीत हासिल कर तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने से रोकना चाहेंगे। मुम्बई ने अब तक कुल आठ मैच खेले हैं। दो में उसकी हार हुई है जबकि छह मैचों में उसने जीत हासिल की है। वह 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि उसे अब तक एक बार पटखनी दे चुकी राजस्थान रॉयल्स टीम 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पुणे ने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद से दिल्ली डेयर डेविल्स, मुम्बई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स (दो बार), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का दंश झेला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुम्बई इंडियंस, जीत