विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

'गगन से अभी है और पदकों की उम्मीद'

भारतीय निशानेबाज गगन नारंग के 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत की झोली में पहला पदक डालने के बाद उनके प्रफ्फुलित पिता बीएस नारंग ने कहा कि यह जीत उनके बेटे को और पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: भारतीय निशानेबाज गगन नारंग के 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत की झोली में पहला पदक डालने के बाद उनके प्रफ्फुलित पिता बीएस नारंग ने कहा कि यह जीत उनके बेटे को और पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

नारंग के पिता ने कहा ,"अब, मैं उसे अगली स्पर्धा की तैयारी करने के लिए कहूंगा। मैं उससे कहूंगा अभी और पदक जीतने हैं।"

नारंग लंदन ओलिंपिक में दो अन्य स्पर्धाओं- 50 मीटर एयर राइफल प्रोन और थ्री पोजिशंस में भाग लेंगे। ये स्पर्धाएं तीन और छह अगस्त को होंगी।

नारंग ने सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। नारंग ने क्वालीफीकेशन राउंड में 598 और फाइनल राउंड में 103.3 अंक जुटाए।

बीएस नारंग ने पत्रकारों से कहा, "हमने स्वर्ण की उम्मीद की थी लेकिन अभी यही बहुत बड़ी उपलब्धि है। उसके पास ओलिंपिक पदक की कमी थी। अब उसने इसे पा लिया। यह उसे भविष्य की स्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करेगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gagan Narang, गगन नारंग, पदकों की उम्मीद, Medals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com