भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके ऑस्ट्रियन जोड़ीदार जर्गेन मेल्जर ने स्थानीय जोड़ी बेंजामिन बालेरेट और गुलायुमे कौलियार्ड को सीधे सेटों में हराकर मोंटे कार्ले मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोंटे कार्ले:
भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके ऑस्ट्रियन जोड़ीदार जर्गेन मेल्जर ने स्थानीय जोड़ी बेंजामिन बालेरेट और गुलायुमे कौलियार्ड को सीधे सेटों में हराकर मोंटे कार्ले मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
गैर वरीय भारतीय-ऑस्ट्रियाई जोड़ी को वाइल्ड कार्ड से जगह बनाने वाली स्थानीय जोड़ी को 6-3, 7-5 से आसानी से हराने में एक घंटे आठ मिनट का समय लगा।
पेस और मेल्जर का सामना अब अगले राउंड में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी से होगा जिन्हें शुरुआती राउंड में बाई मिली है।
गैर वरीय भारतीय-ऑस्ट्रियाई जोड़ी को वाइल्ड कार्ड से जगह बनाने वाली स्थानीय जोड़ी को 6-3, 7-5 से आसानी से हराने में एक घंटे आठ मिनट का समय लगा।
पेस और मेल्जर का सामना अब अगले राउंड में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी से होगा जिन्हें शुरुआती राउंड में बाई मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं