विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2013

डूरंड कप : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने जीता खिताब

डूरंड कप : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने जीता खिताब
नई दिल्ली: डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को अंबेडकर स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में ओएनजीसी को 2-1 से मात देकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया। इससे पहले मोहम्मडन स्पोर्टिग ने 1940 में डूरंड कप खिताब जीता था।

डूरंड कप के फाइनल मुकाबले में अंबेडकर स्टेडियम आश्चर्यजनक रूप से खचाखच भरा रहा, जबकि टूर्नामेंट में इससे पहले हुए मुकाबलों में स्टेडियम सूने ही रह रहे थे।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग और ओएनजीसी के बीच गुरुवार का फाइनल मुकाबला देखने के लिए सैनिकों के परिवार एवं स्कूली छात्रों की भारी संख्या स्टेडियम में पहुंची। 20,000 की दर्शक क्षमता वाला अंबेडकर स्टेडियम गुरुवार को लगभग पूरा भरा रहा, जबकि इससे पहले ग्रुप एवं नॉक आउट चरण के दौरान स्टेडियम में बमुश्किल 100-200 दर्शक ही जुटते थे।

सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी बड़ी संख्या में मैच का लुत्फ लेने पहुंचे थे। सेना की विभिन्न रेजिमेंट से आए सैनिकों ने दर्शकों के लिए संगीत पर मार्चिंग भी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
डूरंड कप : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने जीता खिताब
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com