विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस : राओनिक ने 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर को हराकर खिताब जीता

ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस : राओनिक ने 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर को हराकर खिताब जीता
खिताब के साथ मिलोस राओनिक
ब्रिसबेन: अपनी ताकतवर सर्विस के लिए पहचाने जाने वाले कनाडा के मिलोस राओनिक ने रोजर फेडरर को 6-4, 6-4 से हराकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

25 साल के राओनिक ने 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर की सर्विस दोनों सेट में एक-एक बार तोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। फेडरर के खिलाफ 11 मैचों में यह राओनिक की सिर्फ दूसरी जीत है।

फेडरर टूर्नामेंट की शुरुआत में बीमार थे, लेकिन प्रत्येक दौर के साथ उनका खेल बेहतर हो रहा था। रविवार को वह हालांकि राओनिक के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। राओनिक का यह एटीपी टूर पर आठवां खिताब है। पिछले साल इसी टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें फेडरर के खिलाफ तीन सेट में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, मिलोस राओनिक, ब्रिसबेन टेनिस टूर्नामेंट, Milos Raonic, Roger Federer, Brisbane Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com