विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2014

माइकल शूमाकर के ‘चिकित्सा’ संबंधी कागजात चोरी, बिक्री के लिए रखे गए

माइकल शूमाकर के ‘चिकित्सा’ संबंधी कागजात चोरी, बिक्री के लिए रखे गए
जिनेवा:

दिग्गज फार्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर से संबंधित दस्तावेज चोरी हो गए हैं और चोर दावा कर रहे हैं कि ये दस्तावेज शूमाकर के कोमा में जाने से संबंधित चिकित्सा कागजात हैं। शूमाकर के प्रबंधन ने यह जानकारी दी है।

शूमाकर की प्रवक्ता सबीने कहम ने एक बयान में कहा, कई दिनों से चोरी के दस्तावेज और कागजात की बिक्री का प्रस्ताव दिया जा रहा है। प्रस्ताव देने वाले इन कागजात को माइकल शूमाकर की मेडिकल फाइल होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम यह फैसला नहीं कर सकते कि ये दस्तावेज असली हैं या नहीं। हालांकि, दस्तावेज निश्चित रूप से चोरी हुए हैं। चोरी की शिकायत की गई है। अधिकारी तलाश में लगे हैं।

सबीने ने कहा, किसी भी मेडिकल फाइल की सामग्री पूरी तरह से निजी और गुप्त है और इसे लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि अगर कोई मेडिकल फाइल के संदर्भ में कुछ या इसकी कोई सामग्री प्रकाशित करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।

गौरतलब है कि शूमाकर दिसंबर में स्कीइंग के दौरान घायल होकर कोमा में चले गए थे और उन्हें इसी महीने कोमा से बाहर आने के बाद एक फ्रेंच अस्पताल से स्विट्जरलैंड के एक केन्द्र में भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल शूमाकर, फॉर्मूला वन रेसर, शूमाकर के कागजात चोरी, Medical Records Stolen, Michael Schumacher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com