विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

माइकल शूमाकर स्कीइंग दुर्घटना के बाद कोमा में

माइकल शूमाकर स्कीइंग दुर्घटना के बाद कोमा में
ल्योन:

सात बार के फार्मूला वन चैम्पियन जर्मन चालक माइकल शुमाकर दक्षिणपूर्व फ्रांस के आलप्स में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में चले गए हैं। स्थानीय चैनल बीएफएम ने आरएमसी स्पोर्ट के हवाले से यह खबर प्रसारित की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया की खबरों के हवाले से सोमवार को जानकारी दी कि शुमाकर को सेरेब्रल हेमरेज हुआ है और जिस वक्त उन्हें यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर आफ ग्रेनोबल में दोपहर के वक्त भर्ती कराया गया था उस वक्त वह कोमा में थे।

अस्पताल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शुमाकर को तत्काल न्यूरोसर्जरी की आवश्यकता है।

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब शुमाकर मेरीबल रिजार्ट में हेलमेट पहन कर स्कीइंग कर रहे थे, वह तेजी से नीचे गिरे और उनका सिर एक पत्थर से जा टकराया।

उन्हें फौरन हेलिकॉप्टर से मोटियर्स लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ग्रेनोबल के एक अस्पताल में स्थांतरित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल शूमाकर, स्कीइंग दुर्घटना, शूमाकर घायल, Michael Schumacher, Schumacher Injured, Schumacher Skiing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com